Site icon Bloggistan

Asia Cup: बांग्लादेश ने जीता टॉस, देखें दोनो टीमों की प्लेइंग इलेवन

Asia Cup

Asia Cup

Asia Cup: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच आज एशिया कप का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. यह मुकाबला श्रीलंका में खेला जा रहा है. वहीं इस मुकाबले का आगाज़ बांग्लादेश ने जीत के साथ किया है. दरअसल बांग्लादेश ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. वहीं श्रीलंकाई टीम को मैच से पहले ही बड़ा झटका लगा है. श्रीलंका भी इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने का मन बना बैठी थी, लेकिन किस्मत ने बांग्लादेश का साथ दिया और उन्होंने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है.

बांग्लादेश के कप्तान ने क्या कहा?

Asia Cup

टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेने वाले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतने के बाद कहा, “हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. मुझे यह सूखा विकेट लग रहा है, उम्मीद है कि हम बोर्ड पर रन बना सकेंगे.” आगे शाकिब कहते है, “हम जानते हैं कि श्रीलंका एक बहुत अच्छी टीम है, हमें बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. हमारी टीम में तीन सीमर और तीन स्पिनर हैं.”

ये भी पढ़े :Asia Cup: कोहली ने जड़ा छक्का, बुमराह ने बिखेरे विकेट, एशिया कप से पहले देखिए प्रैक्टिस का खास वीडियो

श्रीलंका के कप्तान ने क्या कहा?

Asia Cup

वही श्रीलंका की कप्तान दासुन शनाका भी इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. टॉस हारने के बाद उन्होंने इस बात का खुलासा किया. उन्होंने कहा “हम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते लेकिन बारिश के कारण टॉस हारना अच्छा है. भले ही हमारे चार प्रमुख खिलाड़ी घायल हैं, लेकिन बाकी अच्छी तरह से कवर हैं. आम तौर पर, मुझे यहां कुछ टर्न की उम्मीद है क्योंकि इन विकेटों में थोड़ा सा फटा हुआ है. बहुत ज्यादा उत्साहित हूं.” आगे वह कहते है “हमारे पास छह बल्लेबाज, दो ऑलराउंडर और तीन गेंदबाज हैं. मथीशा पथिराना और डुनिथ वेलालेज भी खेल रहे हैं.”

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

पथुम निशांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सीदीरा समराविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजया डी सिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेल्लागे, मथीशा पथिराना, कसुन रंजीता, मथीशा पथिराना.

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

मोहम्मद नईम, तांजिद हसन, नजमुल हुसैन शांतो, ताउहिद ह्रदोय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version