Site icon Bloggistan

Shakarkand ki Kheer : सर्दियों में जरूर खाएं शकरकंद की खीर, स्वाद और सेहत दोनों के लिए है परफेक्ट,जानें रेसिपी

शकरकंद की खीर

शकरकंद की खीर

Shakarkand ki Kheer: आपने चावल की खीर तो अक्सर खाई होगी.लेकिन इन सर्दियों में आपको शकरकंद की खीर ट्राई करनी चाहिए.यकीन मानिए ये खाने में बेहद टेस्टी होती है.इसे खाने के बाद दूसरी किसी और खीर के स्वाद को आप भूल जाएंगे. ये खीर आपके स्वाद के साथ आपकी हेल्थ को भी फिट और फाइन करेगी. खास बात है कि, इस खीर को बनाना बेहद आसान है. झटपट तैयार हो जाने वाली इस खीर के बहुत से फायदे भी हैं.

ज्यादातर लोग इसे स्वीट पोटैटो के नाम से जानते हैं. शकरकंद ऊर्जा का खजाना होता है.इससे आपको भरपूर आयरन मिलता है और आपका पाचन तंत्र भी मजबूत होता है.तो अगर आपका मीठा खाने का मन है तो इस खीर को जरूर ट्राई करें.अगर आप इस अनोखे तरीके से खीर को बनाएंगे तो यकीनन आप इसका स्वाद कभी नहीं भूल पाएंगे

Shakarkand ki Kheer

खीर बनाने के लिए सामग्री

शकरकंद की खीर बनाने के लिए सामग्री

शकरकंद की खीर बनाने की रेसिपी

ये भी पढ़ें : Paneer Pasanda: दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली रेसिपी को घर में करें ट्राई, उंगलियां चाटते रह जाएंगे आप

Exit mobile version