Site icon Bloggistan

Winter care:क्या सर्दियों में आपके हाथ भी हो जाते हैं बहुत ज्यादा रूखे, तो इन टिप्स से दूर होगी ये समस्या

Winter skin care

#winter-care

Winter care:सर्दियों में स्किन बहुत ही ड्राय हो जाती है. सर्दियों के मौसम के अलावा बहुत ज्यादा साबुन और डिटर्जेंट के इस्तेमाल से भी ड्रायनेस की भी समस्या बढ़ जाती है.तो आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में जिससे आपकी ड्रायनेस की समस्या दूर हो जाती है –

गर्म पानी

अगर आपके हाथों की त्वचा फटने लगी है, तो ठंडे पानी की जगह गरम पानी का इस्तेमाल करें. जहां ठंडा पानी हाथों को ड्राई बनाता है, वहीं गुनगुना पानी गर्म रखता है. हाथों को मॉयस्चराइज रखना भी बेहद जरूरी है जिसके लिए लोशन लगाते रहें .

दूध

हाथों की ड्रायनेस को दूर करने के लिए दूध का इस्तेमाल किया जा सकता है.इसके लिए हाथों को कुछ देर मतलब 2-3 मिनट दूध में डुबाकर रखे. फिर नॉर्मल पानी से इसे धो लें और लोशन लगा ले.

शहद

अगर आपके हाथ बहुत ज्यादा फट गए है, तो शहद का इस्तेमाल करना लाभकारी हो सकता है. शहद को हाथों पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दे. फिर गुनगुने पानी से हाथों को साफ कर लें.

एलोवेरा जेल

हाथों का रूखापन दूर करने के लिए आप एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते है, इससे रूखे हाथों का इलाज कर सकते है.इसके लिए रात में अपने हाथों पर एलोवेरा जेल लगाकर मालिश करे. सुबह धो लें.

ये भी पढ़ें:होंठों का कालापन दूर करेंगे ये 5 घरेलू उपाय

Exit mobile version