Site icon Bloggistan

Valentine Week: इन जगहों में मनाए अपना वैलेंटाइन वीक, जिंदगी भर ताजा रहेगी यादें

Rose Day

Rose Day

Valentine Week: क्या आप भी अपने प्यार को इस वैलेंटाइन डे(Valentine) पर प्रपोज(Propose) करने की सोच रहे हैं. तो उन्हें खूबसूरत वादियों के बीच अपने दिल का हाल बताएं. यकीन मानिए वो बिल्कुल भी मना नहीं कर पाएंगे. वैलेंनटाइन डे का सभी को इंतजार होता है. हालांकि प्यार के लिए कोई दिन नहीं होता है. लेकिन लवर्स के लिए ये खास है. प्यार एक खूबसूरत अहसास है, जिसे हर कोई एक बार जीना और महसूस करना चाहता है.

अगर आपकी जिंदगी में प्यार है तो समझिए कि आप हर मुश्किल से लड़ सकते हैं. इसलिए ये दिन और भी खास हो जाता है. तो चलिए बाताते हैं कि वो कौन-कौन सी वो खूबसूरत जगह हैं जहां आप अपना वैलेंनटाइन वीक मना सकते हैं. इन जगहों पर आप अपने पार्टनर के साथ एक रोमांटिक शाम बिता सकते हैं.

Valentine Week : ऊटी है रोमांटिक

Valentine Week :Ooty(Image source Google)

ऊटी एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है.ये एक बेहद रोमांटिक जगहों में से एक है. अगर आप ऊंचे ऊंचे पहाड़ों का मजा लेना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट हैं. इस वैलेंनटाइन डे पर आप इन वादियों के बीच अपने प्यार को ले जाएं और उन्हें प्रपोज करें.

Valentine Week: कुर्ग है भारत का स्विट्जरलैंड

Valentine Week : Coorg (Image source Google)

कुर्ग कपल्स के लिए ये जगह बेहद रोमांटिक जगह है.अगर आप नेचर लवर हैं तो आप कुर्ग जा सकते हैं.इसे भारत का स्विट्जरलैंड भी कहते . यहां के शानदार नजारें आपके मन को मोह लेंगे. कर्नाटक का ये छोटा सा हिल स्टेशन अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है.

कसोल है परफेक्ट

Valentine Week : Kasol (Image source Google)

अगर आप हसीन वादियों में अपना वैलेंडटाइन डे मनाना चाहते हैं तो हिमाचल का कसोल आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है.यहां की प्राकृतिक खूबसूरती आपको अपनी तरफ खींचती है. बर्फ से ढंके पहाड़ आपको अलग ही दुनिया में ले जाते हैं. तो अगर आप अपने किसी खास के साथ वैलेंनटाइन डे को सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट है.

मनाली में करें प्रपोज

Valentine Week Manali (Image source Google)

वैलेंडटाइन डे पर अपने पार्टनर को प्रपोज करने के लिए मनाली एक अच्छा ऑप्शन है. सर्द हवाओं के बीच वैलेनटाइन डे खास बन जाता है. मनाली में आप अपने पार्टनर के साथ पैराशूटिंग, पैराग्लाइडिंग और स्केटिंग का मजा भी ले सकते हैं. जिससे वैलेनटाइन डे पर बिताया हुआ हर पर खास बन जाएगा

शिलॉन्ग है भारत का स्कॉटलैंड

Valentine Week : Shillong (Image source Google)

शिलॉन्ग को भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है.खूबसूरत झील, लाजवाब वॉटरफॉल और गगनचुंबी पर्वतों के बीच आप वैलेनटाइन डे को यादगार बना सकते हैं. कश्मीर के बाद आप शिलॉन्ग को धरती का स्वर्ग कह सकते हैं. यहां पर आप बोटिंग और ट्रैकिंग का मजा भी ले सकते हैं

ये भी पढ़ेंRelationship Tips:जानें क्रश और प्यार के बीच का अंतर, इन टिप्स को करें फॉलो

Exit mobile version