Site icon Bloggistan

Relationship Tips:जानें क्रश और प्यार के बीच का अंतर, इन टिप्स को करें फॉलो

Relationship Tips: Difference Between Crush and Love(File Photo)

Relationship Tips: Difference Between Crush and Love(File Photo)

Relationship Tips: कई बार लोग प्यार और क्रश के बीच कन्फ्यूज रहते हैं.लोगों को ये समझ नहीं आता कि उन्हें प्यार हुआ है या फिर किसी के प्रति उनको सिर्फ आकर्षण(Crush and Love) है. प्यार वो फीलिंग होती है, जिसे हर कोई महसूस करना चाहता है.लेकिन कई बार हमें अपनी फीलिंग्स को लेकर काफी मिक्स्ड रिएक्शन रहते हैं.

स्कूल टाइम के क्रश को लोग कई बार प्यार समझते हैं.जो वास्तव में प्यार नहीं होता है.अगर आप भी इस मिक्स्ड फीलिंग्स के साथ गुजर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है.आप इस टिप्स के जरिए जान सकते हैं कि, आप प्यार में हैं या फिर क्रश को प्यार समझने की गलती कर रहे हैं. तो चलिए जानते हैं.

Relationship Tips: Difference Between Crush and Love(File Photo)

Relationship Tips: प्यार एक अहसास है

प्यार एक खूबसूरत अहसास है.कई बार आपसे लोग कहते हैं कि, वो आपको पसंद करते हैं.लेकिन अगर आपको उस शख्स से प्यार नहीं है तो आपके मन में उसके प्रति कोई फीलिंग नहीं होगी.वहीं जब आप किसी से प्यार करेंगे तो आप उस शख्स की बहुत ज्यादा परवाह करेंगे.आप लोगों की बात का बुरा मानना छोड़ देंगे. लेकिन अगर आपको क्रश है तो आपके लिए उसका स्टाइल और चेहरा मायने रखता है. वहीं जब प्यार होता है तो वो इन सब चीजों से परे होता है. उसके लिए सामने वाले की अच्छाई मैटर करती है.

Relationship Tips: क्रश बार बार होता है

प्यार वो अहसास है जो आपको बार बार नहीं होगा. वो सिर्फ एक बार होगा. लेकिन वहीं क्रश आपको बार बार हो सकता है. प्यार में आप सामने वाले को एक बार पसंद करते हैं, लेकिन क्रश में ऐसा नहीं होता.

क्रश क्या होता है?

किसी के लिए रोमांटिक फीलिंग को क्रश कहते हैं.कई बार आपको कोई शख्स केवल इसलिए अच्छा लग सकता है, क्योंकि वो दूसरे लोग उसे पसंद कर रहे हैं.इसमें सब कुछ होता है लेकिन प्यार नहीं होता.क्योंकि क्रश कई बार हो सकता है, लेकिन प्यार केवल एक बार होता है.

प्यार को समझिए

प्यार वो फीलिंग होती है जो हर किसी को महसूस नहीं हो सकती है. प्यार केवल एक बार होता है. जब किसी से प्यार होता है वो हर चीज से परे होता है. उसका स्टेटस,खूबसूरती,अमीरी,गरीबी कुछ मैटर नहीं करती.आप सामने वाले के दुख में दुखी होंगे,उसकी खुशी में खुश होंगे.आपको उस शख्स के बिना कुछ भी अच्छा नहीं लगेगा.जब ऐसी फीलिंग आपके मन में आने लगे तो समझ जाएं कि, आपको इश्क हो चुका है.

ये भी पढ़ें:Child health tips: क्या आपका बच्चा भी खाता है मिट्टी, तो फॉलो करें ये टिप्स, तुरंत दिखेगा फायदा

Exit mobile version