Site icon Bloggistan

करवा चौथ के दिन ये गलतियां, बात-बात पर पति से झगड़े का बन सकती हैं कारण, जानें

Mistakes on Karwa Chauth: करवा चौथ एक ऐसा त्योहार है जो पति की लंबी उम्र के लिए पत्नियों द्वारा किया जाता है. घर में पति-पत्नी का झगड़ा तो अक्सर होते ही रहता है. लेकिन कई बार ये झगड़ा बहुत ही बड़ा रूप ले लेता है जिससे शादी के बंधन पर भी संकट मडराने लगता है. घर में हो रही झगड़ा को कई नजरिए से देखा जाता है. दरअसल उपवास के दौरान महिलाएं कुछ खास तरह की गलतियां कर देती है जो बाद में झगड़ा का कारण बन जाती है. करवा चौथ उपवास के दौरान महिलाओं को भूलकर भी ये गलतियां नहीं करनी चाहिए.

Mistakes on Karwa Chauth

भूलकर भी ना करें ये गलतियां

करवा चौथ उपवास के दौरान महिलाएं पति के लंबी उम्र के लिए बिना पानी पिए पूरे दिन उपवास रहती हैं. लेकिन कोई बात छोटी-छोटी गलतियां बाद में पारिवारिक कलह का कारण बन जाती हैं. महिलाओं को उपवास की एक दिन पहले से लेकर उपवास खोलना तक बेहद खास बातों का ध्यान रखना होता है.

• पति से बातचीत के दौरान कटु शब्द का प्रयोग ना करें.
• करवा चौथ के दिन ऐसा कोई भी काम ना करें जो पति को पसंद ना हो.
• उपवास से पहले और उपवास के बाद भी मांस का सेवन न करें.
• करवा चौथ व्रत के दौरान अनावश्यक बातों को ना सोचें.

ये भी पढ़ें: हार्ट अटैक के मरीजों को ठंडी के दिनों में ना खिलाएं ये चीजें, स्ट्रोक से जा सकती है जान

मांस-मछली का सेवन न करें

करवा चौथ व्रत को हिंदू संस्कृति में बेहद ही खास नजरिए से देखा जाता है. पति की लंबी उम्र के लिए किया जाने वाले इस व्रत के दौरान मांस मछली का सेवन नहीं करना चाहिए. मांस मछली के सेवन से घर की शांति भंग होती है.

सफेद और काले कपड़े ना पहनें

करवा चौथ व्रत के दिन महिलाओं को सफेद और काले कपड़े नहीं पहने चाहिए. सफेद और काले कपड़े को पूजा पाठ के समय अशुभ माना जाता है. करवा चौथ के दिन अलग-अलग रंगों के कपड़े बेहद ही शुभ माने जाते हैं.

करवा चौथ के दिन पति से झगड़ा ना करें

करवा चौथ उपवास के दिन पति से किसी भी प्रकार का बात भी बात नहीं करना चाहिए. किसी भी तरह का झगड़ा आपसी प्रेम को भंग कर देता है. उपवास के दिन पति से प्यार से बातें करनी हैं. इससे आपसी प्रेम और सद्भाव बना रहता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version