Site icon Bloggistan

North Korea: अरे ये क्या ! North Korea में रेड कलर की लिपस्टिक क्यों है बैन ? जानें अजीब वजह

Red lipstick ban in north Korea

Red lipstick ban in north Korea

North Korea:आज के समय में हर औरतें लिपस्टिक लगाना पसंद करती हैं. यह औरतों की खूबसूरती में चार चांद लगा देता हैं. इसके बिना औरत की खूबसूरती खूबसूरत नहीं लगती है. ऐसे में क्या होगा? जब आपको पूरी जीवन लिपस्टिक लगाने से मना कर दिया जाएं. जरा सोचिए कि औरत को खूबसूरत बनाने वाला मेकअप किसी देश में जुर्म भी माना जा सकता हैं.


क्या हैं ये अजीबों गरीब रूल्स


क्या आप जानते हैं दुनिया में नॉर्थ कोरिया एक ऐसा देश है, जो अपने अजीबो गरीब रूल्स के लिए पूरी वर्ल्ड में जाना जाता है. इस देश की अजीब रूल्स में से एक रूल्स है! महिलाओं को रेड सेड का लिपस्टिक नहीं लगना है.इस देश में होंठों की खूबसूरती बढ़ाने वाली लिपस्टिक पर भी किम जोंग सरकार की तरफ से नियम लागू किए गए हैं. यहां एक रेड कलर की लिपस्टिक पर प्रतिबंध लगाया गया है, तो आइए जानते हैं.

क्या वजह है इसके?


नॉर्थ कोरिया एक ऐसा देश है, होंठों पर लाल रंग की लिपस्टिक को लगाने की मनाही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक किम जोंग सरकार ने इसके लिए नियम बनाए हुए हैं. क्योंकि सरकार का मानना है कि ये रंग कैप्टिलिज्म को बढ़ावा देता है, इसलिए महिलाओं को होंठों पर इस रंग की लिपस्टिक लगाने की इजाजत नहीं है. इस कलर के मेकअप प्रोडक्ट्स को लगाने के बजाय महिलाओं को हल्के रंग का इस्तेमाल करने की इजाजत दी गई है.

साथ ही इस देश में लोगों को इस कलर के ब्यूटी प्रोडक्ट्स लगाकर सार्वजनिक स्थान पर जाने की इजाजत नहीं है.इतना ही नहीं महिलाएं इस तरह की गलती को न करें, इसके लिए देश में कई जगह पेट्रोलिंग की व्यवस्था भी की गई है.कहा जाता है कि देश में सिर्फ लाल लिपस्टिक ही नहीं कई दूसरे प्रोडक्ट्स पर भी रोकथाम लगाई गई है.


लोगों के जीवन में करती हैं हस्तक्षेप


भारत जहां हर कोई को अपनी जीवन जीने की आजादी दी जाती हैं, हर इंसान अपने मन का करता है, सरकार द्वारा उन्हें उनकी जीवन किसी भी चीज के लिए रोकथाम या हस्तक्षेप नहीं करते हैं. वहीं नॉर्थ कोरिया ऐसा देश है, जहां सरकार आम लोगों की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में ज्यादा ह्तक्षेप करती है.


बालों के कलर पर भी रोक


यहां सिर्फ मुंह पर लगने वाले प्रोडक्ट्स ही नहीं बालों के कलर पर भी नियम तय किए गए हैं. महिलाओं और पुरुषों को बालों में रेड कलर करवाने की मनाही है, वे लाइड शेड को ट्राई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Winter tips: सर्दियों में इन 3 आदतों को बदलने से नहीं होगी कभी कब्ज, फिट रहेगा आपका पेट,जानें

Exit mobile version