Site icon Bloggistan

New Year Party 2023: Delhi-NCR में इन लोकेशन पर करिए न्यू ईयर पार्टी, लो बजट में मिलेगा हाई मजा

Delhi-NCR में करिए न्यू ईयर पार्टी

Delhi-NCR में करिए न्यू ईयर पार्टी

New Year Party 2023:लोग नए साल को इसीलिए सेलिब्रेट करते हैं जिससे उनका पूरा साल हंसी-खुशी बीते. जिनका बजट होता है वो देश विदेश में अपनी ट्रिप प्लान करते हैं. लेकिन जिनके पास सीमित बजट है वो लोग दिल्ली-एनसीआर में इंज्वॉय करके अपने साल को यादगार बना सकते हैं.

दिल्ली और उसके आस-पास ऐसी लोकेशन्स की कोई कमी नहीं हैं, जहां आप जाकर नए साल का स्वागत शानदार अंदाज में कर सकते हैं. यहां ऐसी भी लोकेशन हैं जहां आप परिवार के साथ समय बिता सकते हैं, या अगर आप अपने दोस्तों के साथ मस्ती करना चाहते हैं तो भी दिल्ली-एनसीआर में कई बेहतरीन विकल्प हैं.

Delhi-NCR में करिए न्यू ईयर पार्टी

यहां मनाएं जश्न

गैरेज Inc (Hauz Khas – Delhi) 

ये लोकेशन साउथ दिल्ली के पॉश इलाके हौज खास में है. इस पार्टी लोकेशन पर आप न्यू ईयर सेलिब्रेशन प्लान कर सकते हैं. खासतौर से युवा इस जगह पर जाना काफी पसंद करते हैं. लजीज खाने से लेकर डांस, मौज-मस्ती तक यहां आप खुलकर कर पाएंगे. 

किट्टीKitty Su (Barakhamba- Delhi)

नए साल में क्लब से होटल तक लोगों से गुलजार रहते हैं. राजधानी दिल्ली की नाइट लाइफ इंज्वॉय करनी हो तो इस क्लब में जाकर आप अच्छा फील करेंगे. वैसे तो यहां साल भर रौनक रहती है, लेकिन न्यू ईयर के मौके पर तो यहां जश्न डबल हो जाता है. दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस के करीब बाराखंभा जैसे पॉश एरिया में मौजूद ये नाइट क्लब सेफ्टी के लिहाज से भी अच्छा रहेगा. किट्टी सू नाम का ये बार फाइव स्टार होटल द ललित के अंदर है. 

Manhattan Bar (Gurugram) 

नोएडा और दिल्ली के अलावा गुरुग्राम में भी कई शानदार स्पॉट हैं, जहां आप परिवार और दोस्तों के साथ मस्ती कर सकते हैं. मैनहैटन बार बेहद शानदार खाने के साथ ड्रिंक्स के शौकीन लोगों के लिए जन्नत माना जाता है.यहां डांस फ्लोर पर भी आप मन मुताबिक इन्जॉय कर पाएंगे. जिससे आपका नया साल यादगार बन जाएगा.   

DLF और गार्डेन गैलेरिया Mall (Noida) 

नोएडा में अगर आप डीएलएफ मॉल जाएंगे तो यहां आपको उसके पास गार्डेन गैलेरिया मॉल भी मिलेगा. ये दोनों मॉल मस्ती का महाडोज दे सकते हैं. दोनों मॉल के अंदर कई बार और रेस्टोरेंट हैं. खास तौर पर नए साल के लिए यहां शानदार इंतजाम किए जाते हैं. अगर आप अकेले भी यहां जाते हैं तो यहां की रौनक देखकर आपको अकेलेपन का अहसास भी नहीं होगा.

ये भी पढ़ें : Indian Food: विदेशियों को बड़ी पसंद हैं इंडिया की ये देसी डिशेज, आप भी नए साल पर जरूर करें ट्राई

Exit mobile version