Site icon Bloggistan

New Year 2023: पार्टी में अगर पहनेंगी ये ड्रेसेस, लोगों की नहीं हटेगी नजर

new year outfits for women

new year outfits for women

New Year 2023: नया साल शुरू हो चुका है,ऐसे में पार्टी तो बनती है,लेकिन अगर आप इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि, पार्टी के लिए कौन की सी ड्रेस पहनें.तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि, वो कौन सी ऐसी ड्रेसेज हैं जिन्हें पहन आप कहर बरपा देंगी.

यहां पर हम आपके के लिए कुछ आउटफिट्स लेकर आएं हैं.जिन्हें आप पार्टी में ट्राई कर सकती हैं.इन ऑउटफिट्स को पहनकर आप गजब की खूबसूरत दिखेंगी.तो देर किस बात की, चलिए जानते हैं कि वौ कौन से ऐसे आउटफिट्स हैं, जिन्हें आप पार्टी में ट्राई कर सकती हैं.

किन ऑउटफिट्स को करें ट्राई

1.सेक्विन वर्क

सेक्विन वर्क ऑउटफिट्स

न्यू ईयर पार्टी की शान के लिए सेक्विन वर्क ड्रेस या साड़ी हमेशा ही परफेक्ट रहती है.अगर आप साड़ी पसंद करती हैं तो आप सेक्विन साड़ी पहन सकती हैं.ब्लैक कलर की साड़ी हमेशा ही किसी भी पार्टी के लिए परफेक्ट होती है.वहीं सीक्विन वर्क पेंसिल स्टर्क भी काफी ट्रेंड में हैं, जो काफी स्टाइलिश नजर आता है.

2. मोनोक्रोम ड्रेस

मोनोक्रोम ड्रेस

आज कल एक्ट्रेस के बीच में मोनोक्रोम ड्रेस का काफी क्रेज है. कियारा आडवाणी से लेकर आलिया भट्ट तक सब मोनोक्रोम ड्रेस की दीवानी हैं.ऐसे में न्यू ईयर पार्टी में आप इस ड्रेस को पहनकर काफी स्टाइलिश लग सकती हैं.ये ड्रेसेज आपको आसानी से किसी भी ऑनलाइन साइट पर मिल जाएंगी,या फिर आप इसे किसी बुटीक या शॉप से भी ले सकते हैं.

3. वन पीस

one piece dress

इस तरह की ड्रेस हमेशा ही अच्छी लगती है.इन ड्रेसेज की खास बात ये होती है कि, ये हर किसी पर अच्छी लगती है.अगर आप थोड़ा चबी हैं तो आप इस तरह की ड्रेसेज को ट्राई कर सकती हैं. शॉर्ट ड्रेस हों या फिर जंपसूट इस तरह की ड्रेसेस हमेशा अच्छी लगती हैं.

4.एथनिक कुर्ता

एथनिक कुर्ता

किसी भी पार्टी या फंक्शन के लिए एथनिक कुर्ता बेस्ट रहता है.आप बिना कुछ सोचे समझे इसे पहनकर खूबसूरत दिख सकती हैं.आप अपने फेवरेट कलर का कुर्ता ट्राई कर सकती हैं.एथनिक कुर्ते की खास बात ये है कि, ये कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते.

5. ओवरसाइज्ड जैकेट

oversized jacket womens

ठंड का मौसम है, ऐसे में ओवरसाइज्ड जैकेट भी काफी ट्रैंडी और स्टाइलिश दिखेंगी. ओवरसाइज्ड जैकेट काफी ट्रेंड में हैं ऐसे में ठंड को ध्यान में रखते हुए आप इस तरह की जैकेट ट्राई कर सकती हैं.सबसे अच्छी बात ये रहेगी कि, पार्टी में आपका लुक भी स्टाइलिश होगा और आपको ठंड भी नहीं लगेगी.

ये भी पढ़ें : Eating tomatoes: गुलाबी निखार के लिए खाएं कच्चे टमाटर, हमेशा दिखेंगे जवां,जानें कैसे

Exit mobile version