Site icon Bloggistan

Eating tomatoes: गुलाबी निखार के लिए खाएं कच्चे टमाटर, हमेशा दिखेंगे जवां,जानें कैसे

Eat raw tomatoes for pink glow

Eat raw tomatoes for pink glow

Eating tomatoes: कच्चे टमाटर आपकी स्किन को ग्लोइंग बना सकते हैं.लेकिन कैसे ये हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे.वैसे तो कच्चे टमाटर खाने के बहुत से फायदे होते हैं.लेकिन ये स्किन के लिए बहुत ही गुणकारी हैं.इससे स्किन से जुड़ी कई समस्याएं दूर होती हैं.अगर आप चाहते हैं कि, हमेशा जवां दिखें तो इसके लिए आपको रोजाना टमाटर का सेवन करना होगा.

अगर आप रोजाना 2 टमाटर अपने सलाद के साथ खाते हैं तो ये आपकी स्किन के साथ साथ आपके शरीर के लिए काफी अच्छा रहता है.कच्चे लाल टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट्स के गुण पाए जाते हैं जो कई समस्याओं से निजात दिलाने में मदद करते हैं,तो चलिए जानते हैं कि कैसे कच्चे टमाटर आपको जवां बनाने में मदद करते हैं.

eat tomato for skin

झुर्रियों को रोकता है टमाटर

अगर आपको झुर्रियों की समस्या है तो आपको इसका सेवन जरूर करना चाहिए.इसके सेवन से कोलेजन उत्पादन में मदद मिलती है.इसमें विटामिन सी मौजूद होता है जो कोलेजन उत्पादन में मदद करता है.इसके सेवन से आपकी स्किन टाइट होती है साथ ही निखार भी आता है.

स्किन करता है मॉइस्चराइज

अगर आपको ड्राई स्किन की समस्या है तो ये टमाटर उसे दूर करेगा. टमाटर का पोटैशियम एटोपिक डर्मेटाइटिस को कम करने में मदद करता है.इससे हमारे ड्राई स्किन में खुजली की समस्या से निजात मिलती है.इसके सेवन से आपके शरीर में डीहाइड्रेशन नहीं होगा,जिससे आपकी  स्किन अंदर से मॉइस्चराइज होगी.

मिलता है गुलाबी निखार

कच्चे टमाटर के सेवन से आपकी स्किन ग्लोइंग बनती है. इसमें मौजूद पोटेशियम, विटामिन ए, विटामिन बी और विटामिन सी आपकी स्किन को करने में मदद करता है.वहीं इसमें मौजूद आयरन आपके शरीर में खून की मात्रा को बढ़ाता है, जिससे आपको गुलाबी निखार मिलता है.

सनबर्न से मिलती है निजात

अगर आपको सनबर्न की समस्या हो जाती है तो आपको इसका सेवन जरूर करना चाहिए. ये स्किन को एक्सफोलिट करता है और डेड सेल्स को हटाता है.टमाटर में मौजूद एंजाइम स्किन पोर्स को साफ करने के काम करते हैं और सनबर्न को कम करने में मददगार होते हैं. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें :Immunity: कोरोना के लिए रामबाण है ये दूध ! इम्युनिटी करता है जबरदस्त,जानें कैसे

Exit mobile version