Site icon Bloggistan

Mothers Day : इस मदर्स डे पर अपनी मां के लिए बनाएं रसीले आम से मैंगो आइसक्रीम, खाकर दिल हो जायेगा खुश

Mothers Day

Mothers Day

Mothers Day : आज यानी 14 मई 2023 को पूरे देश में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जायेगा. बच्चे आज का दिन स्पेशल बनाने के लिए हर तरह का प्रयास करेंगे, जिससे उनकी मां खुश हो जाए. क्योंकि पढ़ाई, नौकरी की वजह से ज्यादातर बच्चे अपने परिवार से दूर रहते हैं इसलिए उनके लिए आज का दिन बहुत खास होता है. अब इस खास मौके पर कुछ अलग और खास न हो ये तो गलत बात है. क्यों न इस मदर्स डे को आप कुछ हट कर सेलिब्रेट किया जाएं? जी हां पार्टी, गिफ्ट आदि के अलावा अपनी मां को स्पेशल मैंगो आइसक्रीम अपने हाथों से बनाकर खिला सकते हैं. यकीन मानिए इसी बड़ा तोहफा उनके लिए कुछ नहीं हो सकता है. आप घर पर आसानी से मैंगो आइसक्रीम बना सकते हैं, तो चलिए बिना देर किए इस शानदार रेसिपी के बारे में जानते हैं..

Mothers Day

Mothers Day : आवश्यक सामग्री

दूध- 2 कप
क्रीम- 3 कप
पके आम (प्यूरी)- 2 कप
आम (टुकड़ों में कटा हुआ)- 2 कप
कस्टर्ड पाउडर- 2 टेबल स्पून
वनीला एसेंस- 1 टेबल स्पून
चीनी- 2 कप

मैंगो आइसक्रीम बनाने की विधि

ये भी पढ़ें : Bridal Mehndi Designs : दुलहन अपने हाथों पर लगाएं ये खूबसूरत मेंहदी डिजाइंस, पति देखते ही हो जायेगा खुश

Exit mobile version