Site icon Bloggistan

Mother’s Day 2023 : मदर्स डे पर अपनी मां को टेस्ट कराएं आम से बना ये स्पेशल डिश, खाकर करेंगी सिर्फ तारीफ

Mother’s Day 2023

mango rice

Mother’s Day 2023: मदर्स डे के सेलिब्रेशन में अब चंद दिन ही बचे हैं. जिस वजह से बच्चों में एक अलग ही रौनक दिखाई पड़ रहा है. वे अपनी मां को स्पेशल फील कराने, सरप्राइज़ देने के लिए जोरो शोरो से तैयारी कर रहे हैं. इस वर्ष मदर्स डे 14 मई को मनाया जाएगा. ऐसे में क्यों न आप अपनी मां को कुछ डिफरेंट तरीके से सरप्राइज दें? जी हां आप अपनी मां को कुछ स्पेशल डिश बनाकर भी उन्हें अच्छा फील करवा सकते हैं.

mango rice

गर्मी है तो भला आम से अच्छा क्या ही हो सकता है? वैसे भी लोगों को आम खाना बहुत पसंद है, ऐसे में आप उन्हें आम से बने मैंगो राइस ट्राई करवा सकते हैं. यकीन मानिए इसका टेस्ट इतना लाजवाब होता है कि एक बार खाने के बाद इंसान अंगुलियों को चाटते रह जाता है. तो चलिए बिना देर किए इसे बनाने के बारे की रेसिपी जानते हैं

Mother’s Day 2023 : आवश्यक सामग्री

अन्य सामग्री

पानी – प्रयोग अनुसार
तेल – प्रयोग अनुसार
¼ छोटा चमच्च – हल्दी पाउडर
1 टहनी – कढ़ी पत्ता
1 – सुखी लाल मिर्च
1 छोटा चमच्च – राइ
नमक – स्वाद अनुसार
½ छोटा चमच्च – उरद दाल
½ छोटा चमच्च – चना दाल
1-1/2 – कप चावल

ये भी पढ़ें : Kitchen gift for Mom : इस मदर्स डे पर मां को गिफ्ट करें ये किचन का सामान, देखते ही हो जाएंगी खुश

पेस्ट के लिए सामग्री

½ – कप नारियल , कस ले
1-1/2 – कप कच्चा आम , छीलकर काट ले
2 – सुखी लाल मिर्च
1 – छोटा चमच्च तिल (सफ़ेद)
¼ – कप मूंगफली
2 – बड़े चमच्च गुड़

बनाने की विधि

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version