Site icon Bloggistan

Matar Halwa: घर पर बनाएं ये टेस्टी मटर का हलवा, स्वाद इतना लाजवाब कि जायका नहीं भूल पाएंगे

Matar Halwa

Matar Halwa

Matar Halwa : आप सभी ने अभी तक सूजी,आटा का हलवा तो बहुत खाया होगा लेकिन क्या आपने कभी मटर का हलवा खाया है? अगर नहीं तो एक बार आपको इसे जरूर ट्राई करना चाहिए. आपको बता दें, इसका टेस्ट इतना लाजवाब है कि एक बार खाने के बाद इसका जायका नहीं भूल पाएंगे. आप इसे घर पर आसानी से बना सकते हैं. ऐसे में चलिए इसे बनाने की विधि जानते हैं…

Matar Halwa

Matar Halwa : आवश्यक सामग्री

3 कप हरी मटर के दाने
3 चम्मच देसी घी
आधा लीटर दूध
आधा कप मावा
आधा कप बूरा या चीनी
5-6 बारीक कटे बादाम
5-6 बारीक कटे काजू
5-6 बारीक कटे अखरोट
5-6 किशमिश
3-4 बारीक कटे पिस्ता
3 चम्मच नारियल बुरादा
5-6 कटे हुए मखाने
आधा चम्मच इलायची पाउडर
केसर के धागे

ये भी पढ़ें : Sweet Corn Soup : अपने डाइट में शामिल करें कॉर्न सूप, सेहत रहेगी एकदम फिट, पूरे दिन रहेंगे एनर्जी से भरपूर

बनाने की विधि

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version