Site icon Bloggistan

Lip Gloss:ग्लॉसी और सॉफ्ट लिप्स के लिए घर पर ऐसे बनाएं लिप ग्लॉस, होंठ बनेंगे आकर्षक

Lip Gloss

Lip Gloss

Lip Gloss:गर्मी के मौसम में शरीर में पानी की कमी की वजह से अक्सर होंठों के फटने और रूखे होने की समस्या हो जाती है. होंठों की नमी को बनाए रखने के लिए महिलाएं बाजार में उपलब्ध कई तरह के लिप ग्लॉस और लिपस्टिक का प्रयोग करती हैं, लेकिन बाजार की लिप ग्लॉस या लिपस्टिक केमिकलयुक्त होती है, जिससे होंठों का रंग काला पड़ जाता है. इसके साथ ही बाजार की लिपस्टिक या लिप ग्लॉस ज्यादातर ऐसी होती हैं, जो ज्यादा सयय तक होंठों पर टिक नहीं पातीं.

ऐसे में आज हम आपको घर पर ही लिप ग्लॉस बनाना सिखाएंगे. ऐसा करने से आप बाजार के केमिकल वाले लिप ग्लॉस से छुटकारा भी पा लेंगे और साथ में इसके इस्तेमाल से आपके होंठ और ज्यादा खूबसूरत बन जाएंगे. इसे बनाना ज्यादा कोई मुश्किल काम नहीं है. इसके लिए बस आपको कुछ चीजों की जरूरत है. आइए देर ना करते हुए आपको भी घर पर आसान तरीके से लिप ग्लॉस बनाना सिखाते हैं.

आवश्यक सामग्री

लिक्विड लेसिथिन – 2 ग्राम
मोम – 1.5 ग्राम
अरंडी का तेल – 8 ग्राम
जैतून का तेल – 5 ग्राम
नारियल का तेल – 3 ग्राम
विटामिन ई तेल – 0.5 ग्राम
कलर पिगमेंट पाउडर
मीका पाउडर

ये भी पढ़ें:Best waterproof lipstick: अब पानी से नहीं पड़ेगा आपके लुक पर असर, आज ही इस्तेमाल करें ये वाटरप्रूफ लिपस्टिक शेड्स

बनाने की विधि

घर पर लिप ग्लॉस बनाने के लिए सबसे पहले एक हीट प्रूफ कंटेनर में अरंडी का तेल, जैतून का तेल और मोम डाल लें. इसे जमा करके अच्छे से मिलाने के बाद गर्म करें और अब चलाते हुए अच्छे से मिला लें.

जब ये मिक्स हो जाए तो गैस से उतार कर इसे ठंडा करें. इस मिश्रण को ठंडा करने के बाद आप इसमें लिक्विड लेसिथिन डाल कर चलाते रहें. इसे तब तक चलाएं, जब तक ये अच्छे से मिक्स ना हो जाए.

जब से सभी चीजें 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे तक ठंडा होने लगे तो इसमें विटामिन ई और नारियल तेल की कुछ बूंदे मिलाएं. इसे लगातार चलाते रहें, ताकि सभी चीजें अच्छे से मिक्स हो जाएं.

लास्ट में इसमें कलर पिगमेंट पाउडर और मीका पाउडर मिलाएं. इसे तब तक फेंटे जब तक इसका टेक्सचर एक जैसा ना हो जाए. इसमें एक भी गांठ नहीं पड़नी चाहिए.

अब इसे नॉर्मल टेंपरेचर तक ठंडा होने दें. जब ये ठंडा हो जाए तो इस लिप ग्लॉस को कंटेनर या ट्यूब में स्टोर कर सकते हैं. अब जितनी बार चाहें इसका इस्तेमाल करें. घर पर बना लिप ग्लॉस आपको नुकसान नहीं पहुंचाएगा.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version