Site icon Bloggistan

Kharbuja sharbat: गर्मियों से राहत दिलाएगा खरबूजे का शरबत, पढ़ें इसको बनाने की रेसिपी

Kharbuja sharbat

Kharbuja sharbat

Kharbuja sharbat:खरबूजे का शरबत दिल के रोगियों और वजन नियंत्रण वाले लोगो के लिए बहुत ही फायदेमंद जूस है. खरबूजे के शरबत में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है. खरबूजे के जूस को एंटीऑक्सीडेंट का पॉवर हाउस मन जाता हजो आपको बीमारियों से लड़ने के ताकत आपकी इम्युनिटी बढ़ता है. खरबूजे का जूस बहुत ही स्वादिष्ट होता है तो आइए जानते है खरबूजे का जूस बनाने की विधि-

ये भी पढ़ें: Gulab sharbat: गर्मियों में दिल,दिमाग और शरीर को ठंडक पहुंचाता है गुलाब का शरबत, जानें बनाने की विधि

आवश्यक सामग्री (Kharbuja sharbat)

खरबूजा – 1 (मीडियम साइज़)

चीनी -स्वादानुसार

नमक – स्वादानुसार

पुदीना पत्तियां आइस क्यूब

बनाने की विधि

खरबूजे का शरबत बनाने के लिए सबसे पहले खरबूजे को धोकर उसका छिलका और बीज निकाल कर लीजिए.

इसके बाद खरबूजे को छोटे-छोटे टुकड़ो में काट लीजिए.

खरबूजे के कटे टुकड़ो मिक्सर मे डाल ले, साथ ही मिक्सी जार में स्वादानुसार चीनी और हल्का सा नमक डालकर अच्छी तरह से मैश कर लीजिए.खरबूजे का जूस बनकर तैयार है.

तैयार खरबूजे के जूस को गिलास में आइस क्यूब और पुदीना पत्तियां डालकर सर्व कीजिए.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version