Site icon Bloggistan

महज 2 रुपए के खर्च में पाएं दांतो की चमक वापस, लोग भी पूछेंगे क्या है इसका राज

rock salt

rock salt (google)

Rock Salt For Tooth: देश भर के अधिकतर लोग आज दांत की समस्या से जूझ रहे हैं. दांत के दर्द से कम लेकिन दांत पर जमी गंदगी से अधिक लोग परेशान हैं. अगर आप भी अपने दांत पर हुए पीले पन से परेशान है, तो आज हम आपको एक ऐसा जुगाड़ बताने वाले हैं. जिसकी मदद से आप घर बैठे बिना किसी खर्च के आसानी से इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. हां आपने बिल्कुल सही सुना.

rock salt (google)

दरअसल, आपको हल्के गुनगुने पानी में सेंधा नमक (Rock Salt) मिलाकर केवल गरारा करना है. आज जैसे लोगों के लिए मेंटल हेल्थ, फिजिकल हेल्थ जरूरी है. ठीक उसी प्रकार ओरल हेल्थ भी ठीक होना काफी जरूरी होता है. ओरल हेल्थ से मतलब मसूड़े दांत जबड़े और फेस सिस्टम से होता है. जिसकी वजह से लोग मुस्कुराने और खाने का स्वाद ले पाते हैं. सर आज के समय में छोटे-छोटे बच्चे भी दांत और मसूड़े के दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं. यहां तक की बड़े बुजुर्ग लोग भी दांत को पकड़ कर बैठे रहते हैं. लेकिन आप उन्हें इस डर से छुटकारा पाने के लिए केवल गर्म पानी में सेंधा नमक मिलाकर इस्तेमाल करना है.

ये भी पढ़े: Finger Mehndi Designs : अपनी अंगुलियों पर लगाएं ये ट्रेंडी मेंहदी के डिजाइंस, तारीफ करते नहीं थकेंगे सब

पानी में मिलाकर ऐसे करें इस्तेमाल

• अगर आपको दांतों की समस्या है और आप इससे निजात पाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए रामबाण का काम करेगा.

• सबसे पहले आपको किसी बर्तन में पानी को गर्म कर लेना होगा. इसके बाद वह अपनी हल्का गुनगुना हो तो उसे इस्तेमाल में लें.

• अब आपको उसे हल्के गुनगुने पानी में थोड़ा सा सेंधा नमक (Rock Salt) मिला लें.

• दोनों के मिश्रण को लेकर आप घुट के मुताबिक मुंह में डालकर कुल्ला करें. आप इस क्रिया को दिन में दो से तीन बार कर सकते हैं.

•अगर आप लगातार गरारा करते रह गए तो आपको तीन से चार दिन में राहत मिलना शुरू हो जाएगा.

दांतो को ऐसे बनाएं चमकदार

• अगर आपके दांतों पर पीले पड़ गए हैं. तो इसे आप इस्तेमाल में ले सकते हैं.

• इसके लिए आपको हल्के गुनगुने पानी में सेंधा नमक (Rock Salt) मिलाकर इस्तेमाल करना होगा.

• ध्यान रहे कि इसे इस्तेमाल करते समय आपको किसी तरह की कोई अन्य दवाइयां का इस्तेमाल नहीं करना है.

• लगातार 6 से 7 दिन इसका इस्तेमाल करने के बाद आपके दांतों से पीले पर धीरे-धीरे हटाने लगेंगे.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version