Site icon Bloggistan

Jackfruit milkshake Recipes: सिर्फ 5 मिनट में घर पर तैयार करें लजीज फाइबर युक्त जैकफ्रूट मिल्क शेक, जानें रेसिपी

Jackfruit milkshake Recipes

Jackfruit milkshake Recipes

Jackfruit milkshake Recipes: गर्मियों के मौसम का एक अलग ही मज़ा होता है, कुछ न कुछ इस समय पीने का मन करता है. ऐसे में अगर आप कोई नयी और टेस्टी रेसिपी देख रहे है तो जैकफ्रूट मिल्क शेक एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. ये काफी मजेदार है और बनाने में भी काफी आसान है. तो आइए जानते हैं आज लजीज फाइबर युक्त जैकफ्रूट मिल्क शेक बनाने की विधि के बारे में –

जैकफ्रूट मिल्क शेक बनाने आवश्यक की सामग्री (Jackfruit milkshake Recipes)

पके हुए कटहल का गूदा

1 कप दूध

1 कप चीनी

आधा चम्मच इलायची पाउडर

ये भी पढ़ें: Coconut Malai Icecream: गर्मियों में जरूर खाएं ठंडी-ठंडी कोकोनट मलाई आइसक्रीम,एक बार खाएंगे तो बार बार बनाएंगे, जानें रेसिपी

आधा चम्मच ड्राई फ्रूट्स

पानी 1 कप

बनाने की विधि

जैकफ्रूट मिल्क शेक बनाने के लिए आप सबसे पहले कटहल से बीज अलग कर लें.फिर आप एक मिक्सर जार में कटहल का गूदा डालें.

इसके बाद आप इसमें उबला हुआ दूध में डालें और पीसकर स्मूद पेस्ट बना लें.

फिर आप इस मिश्रण में चीनी, इलायची पाउडर डालें.इसके बाद आप इस मिक्चर को एक बार और पीसकर एक गिलास में निकाल लें.

अब आपका जैकफ्रूट मिल्क शेक बनकर तैयार हो चुका है.फिर आप इसको ऊपर से ड्राई फ्रूट्स और आइस क्यूब डालकर सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version