Site icon Bloggistan

Paneer Momoos Recipe:वीकेंड को बनाना चाहते हैं स्पेशल तो घर पर झटपट बनाएं पनीर मोमोज, पढ़ें आसान रेसिपी

Paneer Momoos Recipe

Paneer Momoos

Paneer Momoos Recipe:अगर आप भी अपने वीकेंड को स्पेशल बनाना चाहते हैं तो आप पनीर मोमोज की रेसिपी को ट्राई कर सकती हैं.पनीर मोमोज़ एक पॉपुलर चायनीज़ रेसिपी है जो भारतीय मसालों और स्वाद का बनाया है. यह मोमोज़ मुख्य रूप से पनीर और सब्जियों से बनते हैं और धनिया चटनी और स्वादिष्ट चटनी के साथ खाया जाता हैं. यह लोकप्रिय स्ट्रीट फूड भारत भर में खाया जाता है और आजकल यह बहुत आसानी से घर पर बनाया जा सकता है.तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

आवश्यक सामग्री (Paneer Momoos Recipe)

1 कप मैदा
150 ग्राम पनीर (मैश किया हुआ)
1/2 चम्मच बेकिंग पाउडर
1 छोटा चम्मच तेल
1 छोटा चम्मच कद्दूकस किया पत्तागोभी
1 छोटा चम्मच कद्दूकस किया गाजर
1 बड़ा चम्मच शिमला मिर्च
1 बारीक कटा हुआ टमाटर
2 चम्मच मक्खन
1 बारीक कटा हुआ प्याज
2 बारीक कटी हरी मिर्च
1 छोटा चम्मच चिली सॉस
1 छोटा चम्मच टोमैटो सॉस
स्वादानुसार नमक

बनाने की विधि

पनीर मोमोज बनाने के लिए एक बोल में मैदा लेकर उसमें तेल, बेकिंग पाउडर, और नमक मिलाकर आटे की तरह गूंथ लें.

आटे को लगभग घंटेभर के लिए छोड़ दें. स्टफिंग के लिए के एक पैन में मक्खन को मद्धिम आंच पर गर्म करें.

इसमें प्याज, हरी मिर्च, पत्ता गोभी, गाजर, शिमला मिर्च, टमाटर, सॉस, नमक और काली मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिलाएं और लगभग पांच मिनट तक पकाएं.

इसमें पनीर डालकर पांच मिनट तक भून लें और मिश्रण को ठंडा होने दें.

अब एक ओर गूंथे हुए आटे के हिस्से बांटकर पतली पूरियां बेल लें.

इन पूरियों पर एक चम्मच स्टफिंग रखकर पूरी को मोमोज की तरह मोड़े लें.

इन मोमोज को भाप से पकाएं. आप चाहें तो डीप फ्राई भी कर सकते हैं.

फिर आप चाहें तो इसे सॉस के साथ गर्मागर्म खाएं.

ये भी पढ़ें:Momos recipe: मोमोज बनाने की ये रेसिपी आपको उंगलियां चाटने पर कर देगी मजबूर, आज ही ट्राई करें

Exit mobile version