Site icon Bloggistan

Healthy Snack: क्या कभी खाई है चुकंदर की टिक्की, स्वाद ऐसा की आलू चाट को भी देगी मात, जानें रेसिपी

Healthy Snack: Beetroot Tikki

Healthy Snack: Beetroot Tikki

Healthy Snack: चुकंदर का सूप और चुकंदर का जूस तो आपने कई बार सुना होगा. लेकिन क्या आपने चुकंदर की टिक्की(Beetroot Tikki) सुनी है. कई बार हमारा चाट खाने का मन होता है. लेकिन अगर आप डाइटिंग पर हैं तो आप अपने मन को समझा लेते हैं कि ये हेल्दी नहीं है. चुकंदर(Beetroot) में प्रोटीन,फाइबर,कैल्शियम और आयरन के कई गुण मौजूद होते हैं. जो हमारे शरीर में खून की मात्रा को बढ़ाते हैं. इसके अलावा शुगर और ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल में रखते हैं.

अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको चुकंदर की टिक्की बनाना बताएंगे. जो खाने में जितनी टेस्टी है उतनी हेल्दी भी. तो चलिए जानते हैं गुणकारी चुकंदर की टिक्की बनाने की रेसिपी.

Healthy Snack Beetroot Tikki

Healthy Snack: चुकंदर की टिक्की के लिए सामग्री

2 आलू

2 चुकंदर

2 हरी मिर्च

½ टेबल स्पून हल्दी

1 छोटा प्याज

½ कप ब्रेड क्रंप(ब्रेड का चूरा)

1 टेबल स्पून भुना जीरा पाउडर

½ टेबल स्पून चाट मसाला

1 बड़ा टेबल स्पून मैदा

½ टेबल स्पून अमचूर पाउडर

नमक स्वादानुसार

चुकंदर की टिक्की बनाने की रेसिपी ?

ये भी पढ़ें Green Tea:ज्यादा ग्रीन टी पीना आपके लिए खतरनाक हो सकता है साबित,हो सकती हैं ये बीमारियों,जानें

Exit mobile version