Site icon Bloggistan

Hair Tips: अब भूल जाओ बालों के लिए महंगे प्रोडक्ट्स, इन घरेलू नुस्खों से मिलेंगी बालों की समस्या का निजात, जानें

kadi patta or amla

kadi patta or amla

Amla or curry leaves benefits: बदलते मौसम के कारण हमारे बॉडी में कई सारे चेंजेस आने लगते हैं, जैसे- सर्दी, जुखाम, बुखार आदि. खराब स्वास्थ्य के कारण धीरे धीरे इसका असर हमारे बालों पर भी दिखने लगता है, जैसे अधिक बालों का टूटना, बालों का जरूरत से ज्यादा टाइट होना, डैंड्रफ का अधिक होना, समय से पहले बालों का पकना आदि. जो आगे चलकर एक बड़ी परेशानी का रूप ले लेती है.और जिससे निजात पाने के लिए हम मार्केट में मिल रहे तरह तरह के महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना शुरू कर देते है जिसका नतीजा यह होता है कि आपका बाल पहले से भी खराब दिखने लगता है.

खराब लाइफस्टाइल के कारण होती है ये समस्याएं


खराब लाइफस्टाइल और बेहतर खानपान न होने के कारण भी आपके बालों पर ज्यादा असर होता है है.खासकर सर्दियों के दिनों में बालों में अधिक डैंड्रफ होने के कारण बाल की स्थिति और भी खराब हो जाती है.ऐसे में आप घर पर बनाएं गए कुछ आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर इससे बेहद ही आसानी से छुटकारा पा सकती है.

हम सबके आसपास कड़ी पत्ता और अमला मौजूद होता है. अगर आपके पास कड़ी पत्ता आंवला नही है तो चिंता की कोई बात नही है आप इसे मार्केट से भी खरीद सकते है.आप इसके इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में मजबूत काले घने बालों के साथ साथ डैंड्रफ की समस्या से भी छुटकारा पा सकते हैं.


करी पत्ते और आंवला के क्या फायदे हैं?


करी पत्ते और आंवला का इस्तेमाल करने से आपके बाल घने, काले और लंबे होते हैं. साथ ही बालों में डेंड्रफ की समस्या से भी निजात मिलती है.
1.सबसे पहले करी पत्ते को आंवला के साथ अच्छे से पीसकर पेस्ट बना लें और अपने बालों में आधे घंटे तक लगा कर रखें और बाद में धोलें, ये आपके बालों के लिए बहुत फायदेमंद होंगे.

2.करी पत्ते में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण की मदद से आप स्कैल्प की दिक्कत से छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए आप कड़ी पत्ते को पहले अच्छी तरह पीस से फिर उसमें 2 बड़ा चम्मच दही का मिश्रण बनाए. फिर उस पेस्ट को अपने बालों पर अप्लाई करें और 1 घंटे बाद बाल को अच्छी तरह धो लें.

Disclaimer- इन नुस्खों को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.यहां दिए गए टिप्स सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें: Hair Colour: अब घर पर नैचुरल तरीकों से करें हेयर कलर, पार्लर को कहें बॉय

Exit mobile version