Site icon Bloggistan

kitchen tips: डस्टबिन में चायपत्ती को फेंकने की न करें गलती, इन फायदों से रह जाएंगे महरूम, जानें कैसे

kitchen tips: Leftover tea leaves

kitchen tips: Leftover tea leaves

kitchen tips: भारत में टी लवर्स की कमी नहीं है. घरों में रोजाना कई बार चाय बनती है.चाय बनाने के बाद हम लोग डस्टबिन में बची हुई चायपत्ती फेंक देते हैं. लेकिन कभी आपने सोचा है कि ये बची हुई चायपत्ती कितने काम की है. जिसे आप वेस्ट समझकर फेंक(Leftover tea leaves) रहे हैं उससे कई ऐसे काम हो सकते हैं जिनके बारे में आपने कभी सोचा नहीं होगा.  तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप बची हुई चाय पत्ती का इस्तेमाल करके इसे यूज कर सकते हैं.

kitchen tips: Leftover tea leaves

kitchen tips: टैनिंग से मिलेगी निजात

कई बार हमारी स्किन में टैनिंग की समस्या हो जाती है. अगर आप इससे निजात पाना चाहते हैं तो आप बच्ची हुई चाय की पत्तियों को सुखा लें. फिर इसे पीस लें.इसके बाद इसमें बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर स्क्रब करें. इससे आपकी स्किन की टैनिंग दूर हो जाएगी

बर्तन होंगे साफ

अगर आपके बर्तन ज्यादा गंदे हो गए हैं. इसमें घी और तेल ज्यादा चिपक गया है तो आपके लिए ये नुस्खा बड़े काम का साबित होगा. चाय पत्ती को उबालें,फिर इसमें डिश वॉश मिलाकर सफाई करें. इससे बर्तन पर लगे जिद्दी दाग और धब्बे साफ हो जाएंगे.

खाद बनाने की आएगी काम

अगर आप के घर में पेड़-पौधे हैं. तो आप बची हुई चायपत्ती से बहुत ही बेहतरीन खाद बना सकते हैं.लेकिन गमले में डालते समय ध्यान रखें कि ये अच्छी तरह से धुली हो. अच्छे से साफ करके आप इसे गमले में डालें. ये बहुत ही अच्छी खाद की तरह उपयोग में आ सकती है.

बालों की बनाए सिल्की

बची हुई चाय पत्ती को आप एक पैन में उबाल लें. इसके बाद इसके पानी को छानकर अच्छे से ठंडा कर लें. फिर इससे अपने बालों को धोएं. ऐसे करने से आपके बाल सिल्की हो जाएंगे.

सब्जी में लाएगी रंग

काबुली चने को उबालते समय आप बची हुई चाय की पत्ती की पोटली बनाकर प्रेशर कुकर में डाल दें. यकीन मानिए ऐसा करने से आपके काबुली चनों का रंग बहुत ही सुंदर हो जाएगा.वहीं आप इसे सुखाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें : Weight loss: वर्कआउट के साथ ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी,घटने की जगह तेजी से बढ़ेगा मोटापा ! जानें कैसे

Exit mobile version