Site icon Bloggistan

Dates Milkshake Recipe : व्रत में पिएं ये हेल्थी खजूर का शेक, दिन भर रहेगा माइंड फ्रेश, नहीं होगी थकान

Dates Milkshake Recipe

Dates milkshake recipe

Dates Milkshake Recipe : हिंदू धर्म में सावन के महीने का बहुत बड़ा महत्व है. इस माह में भगवान शिव की सबसे ज्यादा पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को सबसे प्रिय है. शिव पुराण के अनुसार शंकर भगवान सावन माह में सोमवार का व्रत करने वाले भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. सावन के महीने का शिव भक्तों को हमेशा इंतजार रहता है. ऐसे में अगर आप भी सावन का व्रत रखते हैं तो आप फलहार में खजूर का शेक पी सकते हैं. इससे दिन भर शरीर तरोताजा और फ्रेश रहेगा.

Dates milkshake recip

Dates Milkshake Recipe : आवश्यक सामग्री

दूध – 2 कप
खजूर – 12
काजू, 3-4
छोटी इलाइची – 2
बर्फ के क्यूब्स – 1 कप (यदि आप चाहें)

बनाने की विधि

ये भी पढ़ें : Sabudana Chivda Recipe : सावन के महीने में रखती हैं व्रत तो फलहार के लिए बनाएं साबूदाना का चिवड़ा, मन हो जायेगा खुश

Exit mobile version