Site icon Bloggistan

Sabudana Chivda Recipe : सावन के महीने में रखती हैं व्रत तो फलहार के लिए बनाएं साबूदाना का चिवड़ा, मन हो जायेगा खुश

Sabudana Chivda Recipe

Sabudana Chivda Recipe

Sabudana Chivda Recipe : सावन का महीना शुरू हो गया है. इसमें लोग भगवान शिव के लिए व्रत रखते हैं. ऐसे में व्रती फलहार भी करते हैं. व्रत में खासतौर पर साबूदाना खाया जाता है. ऐसे में आप इसे सावन व्रत में भी खा सकते हैं. वहीं बहुत से लोग सावन व्रत में सेंधा नमक का सेवन कर लेते हैं. ऐसे में आप इस बार व्रत में साबूदाना चिवड़ा ट्राई कर सकती है. चलिए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी…

Sabudana Chivda Recipe

आवश्यक सामग्री

साबूदाना- ¾ कप
कच्ची मूंगफली- ¼ कप
करी पत्ते- 10 (कटे हुए)
सूखा नारियल- 1/3 कप (कटा हुआ)
हरी मिर्च- 1 छोटा चम्मच (कटी हुई)
पीसी चीनी- 2 छोटे चम्मच
सेंधा नमक- स्वाद अनुसार
तेल- तलने के लिए

Sabudana Chivda Recipe : बनाने की विधि

ये भी पढ़ें : Mehndi for Sawan : सावन में हथेली पर लगाएं मेंहदी के ये ट्रेंडी डिजाइन, खूबसूरती में लग जायेगा चार चांद

Exit mobile version