Site icon Bloggistan

Dark circles tips: काम की बात! डार्क सर्कल से हैं परेशान तो, ट्राई करें ये उपाय, तुरंत होगा फायदा

Dark circles

Dark circles

Dark circles tips: आज के समय में हर कोई अच्छा दिखना चाहता है किंतु उसके खुबसूरती आंख के नीचे डार्क सर्कल दाग बनकर उभर कर सामने आता है.अक्सर इन डार्क सर्कल का कारण देर रात जगाना, अच्छे से नहीं सोना, लैपटॉप या मोबाइल का ज्यादा उपयोग होता है. किंतु आपको बता दे कि, इन डार्क सर्कल के इनके अलावा भी कई कारण होते हैं. सभी को टेस्टी, जंकफुड अधिक मात्रा में खाना, बढ़ती उम्र के साथ, अनहेल्दी डाइट आदि डार्क सर्कल्स के प्रमुख कारण है.

ये न केवल आपके चेहरे को थका थका दिखाते हैं, बल्कि आपके चेहरे की चमक भी गायब कर देते हैं.ऐसे में आपको भी बिलकुल पहले जैसा चमकदार चेहरा चाहिए तो, कुछ ऐसे नुस्खे अपनाएं जो बिलकुल आपके चेहरे को तरोताजा करने में मदद करे. तो आइए जानते है नुस्खे के बारे में…

डार्क सर्कल होने के कई कारण

  1. नींद की कमी
  2. तनाव और कोर्टिसोल हार्मोन का बढऩा।
  3. शरीर में विटामिन बी और ई की कमी होना।
  4. आंखों का बार-बार मलना
  5. निर्जलीकरण
  6. एक्जिमा
  7. हाइपरपिग्मेंटेशन
  8. धूम्रपान और अत्यधिक व्यायाम
  9. जंक फ़ूड का अधिक सेवन
  10. अनहेल्दी डाइट

वैसे तो आजकल आँखों के नीचे पडऩे वाले काले घेरे को दूर करने के लिए क्रीम आदि मिल जाती हैं, लेकिन यदि आप स्थायी तौर पर इन काले घेरों से छुटकारा पाना चाहती हैं तो आपको घरेलू नुस्खों को अपनाना चाहिए. आइए डालते हैं एक नजर उन घरेलू नुस्खों पर.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताए गए नुस्खों को केवल जानकारी के तौर पर बताया गया है. यह कितना असरदार है इसका bloggistan उत्तरदायित्व नहीं लेता है. इसलिए इसे ट्राई करने से पहले एक बार डॉक्टर से अवश्य सलाह लें.

ये भी पढ़ें :Teeth Whitening: पीले दांतों से होती है शर्मिंदगी तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, फिर खुलकर मुस्कुरा सकेंगे आप, जानिए कैसे

Exit mobile version