Site icon Bloggistan

Cake recipe: फेस्टिव सीजन में बनाना हैं यमी केक, इस रेसिपी को करें ट्राई

Chocolate cake recipe

Chocolate cake recipe

आजकल हर कोई केक का दीवाना है.खासतौर पर छोटे बच्चे जिन्हें केक बहुत ही ज्यादा पसंद होता है.कई बार आपको लगता होगा कि, आखिर मार्केट में केक को किस तरह से बनाया जाता है.क्या ऐसा केक घर पर तैयार किया जा सकता है.जवाब है हां बिल्कुल, आप इस तरह के केक को घर पर बना सकते हैं.बस आपकी रेसिपी ठीक होनी चाहिए.

केक हर पार्टी की शान होता है.फिर चाहे वो क्रिसमस हो,न्यू ईयर,या फिर किसी का बर्थडे.आपकी इसी चाहत को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए चॉकलेट केक की रेसिपी लेकर आए हैं. ये केक खाकर ना केवल आप ही खुश हो जाएंगे.बल्कि खाने वाले भी आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे.तो चलिए देर किस बात की है, हम आपको बताते हैं कि, वो रेसिपी जिससे आप बेकरी जैसा केक तैयार कर सकते हैं.

Chocolate cake recipe

चॉकलेट केक के लिए सामग्री

1 कप  मैदा

2 टेबल स्पून दूध

2 बड़े टेबल स्पून कोको पाउडर

¼ कप तेल

¾ कप चीनी का पाउडर

2 बूंद वैनिसी एसेंस

1 कप मेल्ट चॉकलेट

1 कप व्हिप्ड क्रीम

हॉफ कप डार्क चॉकलेट

1 टेबल स्पून बेकिंग सोडा

चॉकलेट केक बनाने की रेसिपी

ये भी पढ़ें: Weight Loss: सर्दियों में तेजी से वजन को कैसे घटाती है अदरक वाली चाय, जानें

Exit mobile version