Site icon Bloggistan

Black Grapes: पोषक तत्वों का खजाना हैं काला अंगूर, जानें इसके 5 बेमिसाल फायदें

Black Grapes

Black Grapes

काले अंगूर के 5 बेमिसाल फायदें (Black Grapes)

Black Grapes: अंगूर (Grapes) हमारे सेहत के लिए काफी सेहतमंद मानें जाता है और अगर आप खासतौर पर काले अंगूर का नियमित सेवन करते हैं तो इससे डायबटीज, ब्लड प्रेशर, दिल की बीमारियां, त्वचा औऱ बालों की परेशानियों से निजात पा सकते हैं. तो आइए जानते हैं काले अंगूर के फायदे के बारे में –

काले अंगूरों में मौजूद साइटोकेमिकल्स दिल को स्वस्थ रखता हैं. यह शरीर में कलेस्ट्रल की मात्रा भी नियंत्रित रखते हैं और दिल का दौरा या इससे संबंधित और बीमारियों का खतरा कम हो जाता है.

काले अंगूरों को नियमित रूप से खाने से एकाग्रता और याद्दाश्त बढ़ती है. दिमागी गतविधियां सुधरती हैं. अंगूर माइग्रेन जैसी बीमारी भी ठीक कर सकता है.

काले अंगूरों का सेवन करने से डायबटीज को भी ठीक किया जा सकता है. इन अंगूरों में रेसवर्टॉल नाम का पदार्थ होता है जो खून में इंसुलिन बढ़ाता है.

काले अंगूर में शुगर, ऑरगैनिक एसिड और पॉलीओस की मात्रा ज्यादा होती है इसलिए ये अपच दूर करता है और पेट को आराम पहुंचाता है और पेट में होने वाली जलन को दूर करना है तो अंगरू खा सकते हैं.

काले अंगूर झुर्रियां हटाते हैं और त्वचा को बूढ़ा दिखने से रोकेत हैं. इसे लगातार खाने से त्वचा जवां औऱ निखरी हुई लगती है. इनमें मौजूद विटामिन सी स्किन सेल्स में जान भर देते हैं.

ये भी पढ़ें: Winter foods: सर्दियों में बच्चों को खिलाएं ये इम्युनिटी बूस्टर फूड, कभी नहीं पड़ेंगे बीमार,जानें

Exit mobile version