Site icon Bloggistan

Benefits of shikakai : उम्र से पहले बाल हो गए हैं सफेद तो इस्तेमाल करें ये खास जड़ी बूटी, कुछ ही दिनों में दिखेगा फायदा

Benefits of shikakai

Benefits of shikakai

Benefits of shikakai : क्या आपका भी बाल उम्र से पहले सफेद हो गया है? अगर आपका जवाब हां में हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसी खास जड़ी बूटी के बारे में बताएंगे, जिसके इस्तेमाल से आपका बाल काला होने के साथ साथ मजबूत भी बनेगा. जी हां दरअसल हम जिस खास जड़ी बूटी की बात कर रहे हैं उसका नाम शिकाकाई है जो कि कुछ खास प्रकार के झाड़ीदार पेड़ों से निकलते हैं.

Benefits of shikakai

शिकाकाई में सैपोनिन नामक यौगिक, विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बालों को चमकदार बनाता है. इसका इस्तेमाल प्राकृतिक क्लीन्जर के रूप में भी किया जाता है. साथ ही स्कैल्प और बालों को हेल्दी रखने में मदद करता है. इसके अलावा भी शिकाकाई बालों की लिए फायदेमंद हैं, तो चलिए जानते हैं इसके फायदे के बारे में विस्तार से..

Benefits of shikakai : सफेद बालों को काला करता है

अगर आपका बाल समय से पहले सफेद हो गया है तो आपके लिए शिकाकाई चमत्कारी हो सकता है. शिकाकाई को अगर आप मेहंदी, आंवला और कॉफी के साथ मिला कर बालों में लगाते हैं तो कुछ ही दिनों में आपके बाल काले हो जायेंगे. यह बालों को काला बनाने के साथ साथ स्कैल्प को ठीक करता है.

बालों का झड़ना होगा कम

शिकाकाई में विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन ई और के जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आपके स्कैल्प को पोषण देते हैं और बालों के बढ़ाने में मदद करते हैं. इसके अलावा ये बालों में ब्लड सर्कुलेशन को भी बेहतर बनाते हैं जिससे बालों का झ़ड़ना कम होता है. अगर आप अपने बालों में शिकाकाई को आंवला के पाउडर में मिला कर बालों कर हफ्ते में एक बार लगाते हैं तो यह जल्द ही फायदा दिखेगा.

ये भी पढ़ें : Bel Patra Tree Benefit : घर पर बेल पत्र लगाने से मिलेंगे ये चमत्कारी लाभ, जानें किस दिशा में पेड़ लगाना होता है शुभ

Exit mobile version