Site icon Bloggistan

Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी पर ये पांच काम करना रहेगा शुभ, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

Basant Panchami 2023 :Saraswati puja

Basant Panchami 2023 :Saraswati puja

Basant Panchami 2023:भारत में हिन्दू धर्म में बसंत पंचमी का अपना एक खास स्थान है. इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है. हिन्दू धर्म में मां सरस्वती विद्या की देवी हैं. हिन्दू धर्म में ऐसी मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती प्रकट(Basant Panchami) हुईं थी. मां सरस्वती की फोटो में मां कमल पर विराजमान होकर हाथों में पुस्तक, माला और वीणा लिए हुए हैं.

इस बार बसंत पंचमी का ये शुभ पर्व 26 जनवरी को पड़ रहा है. पंचांग के अनुसार बसंत पंचमी पर किया गया कोई भी कार्य असफल नहीं होता. बसंत पंचमी का मुहूर्त खास होता है. तो चलिए जानते हैं कि वो कौन कौन कार्य हैं जिन्हें आप कर सकते हैं.

Basant Panchami 2023

Basant Panchami 2023: मांगलिक कार्यों के लिए शुभ है बसंत पंचमी

इस दिन अगर आप कोई मांगलिक कार्य करना चाहते हैं तो बिना पंडित से मुहूर्त पूछें कर सकते हैं क्योंकि इस दिन किए गए कार्य बहुत ही शुभ माने जाते हैं.

  1. गृह प्रवेश– अगर आपने नया घर लिया है और गृह प्रवेश के लिए पंडितों के चक्कर काट रहे हैं. तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप बसंत पंचमी के दिन अपने नए घर का गृह प्रवेश कर सकते हैं. अगर आप इस दिन गृह प्रवेश करते हैं तो आपके घर में सुख समृद्धि का वास होगा.

गृह प्रवेश के लिए सुबह 7:15 से 10:28 तक का समय शुभ है. इसके बाद दोपहर 12:18 से दोपहर 01:01 तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा.

2. विवाह– विवाह के लिए बसंत पंचमी का दिन सबसे अच्छा होता है.क्योंकि इस दिन किसी खास मुहूर्त को देखने की जरूरत नहीं होती क्योंकि पूरे दिन को ही अच्छा माना जाता है. इसलिए विवाह से संबंधित किसी भी कार्य की शुरुआत आप बसंत पंचमी से कर सकते हैं. 26 जनवरी को सुबह 7 बजकर 15 मिनट से 27 जनवरी को 7 बजकर 15 मिनट तक है शुभ मुहूर्त है.

3. बसंत पचंमी पर करवाएं पढ़ाई की शुरुआत – इस दिन पढ़ाई की शुरुआत करवाना सबसे अच्छा माना जाता है. इसलिए आपने कई बार देखा होगा की लोग बसंत पंचमी के दिन अपने बच्चों का पाटीपूजन करवाते हैं. क्योंकि ये दिन विद्या की देवी मां सरस्वती का होता है. विद्यारंभ संस्कार में सबसे पहले भगवान गणेश, गुरु जी, मां सरस्वती और अपने इष्ट देव की पूजा की जाती है. इस दिन के बाद से बच्चा लिखना और पढ़ना आरंभ कर देता है

4. मुंडन– बसंत पंचमी की दिन किसी भी मांगलिक कार्य के लिए अत्यंत शुभ है. इसलिए अगर आप इस दिन मुंडन छेदन, जनेऊ जैसे शुभ काम करना चाहते हैं तो कर सकते हैं.बसंत पंचमी के दिन पीले कपड़े पहनना शुभ माना जाता है. इसलिए हो सके तो बच्चों को पीले रंग के कपड़े जरूर पहनाएं.क्योंकि ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से बच्चे की बौद्धिक क्षमता का विकास होता है.

5. इसके अलावा आप किसी भी नए कारोबार या नौकरी की शुरुआत बसंत पंचमी के दिन से कर सकते हैं. इस दिन आप चाहें तो किसी प्रापर्टी या फिर किसी सेफ स्कीम में निवेश कर सकते हैं. ऐसा करने से आपको सफलता हासित होती है.

बसंत पंचमी के लिए शुभ योग

शिव योग – सुबह 03:10 – दोपहर 03:29 
सिद्ध योग – 26 जनवरी, दोपहर 03:29 – 27 जनवरी, दोपहर 1:22
रवि योग – 25 जनवरी, शाम 06:57 – 26 जनवरी, सुबह 07:12
सर्वार्थ सिद्धि योग –  25 जनवरी, शाम 06:57 – 26 जनवरी, सुबह 07:12

Disclaimer- यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें

ये भी पढ़ें : Andaman and Nicobar: आखिर क्या खास है इन द्वीपों में, जिनका हुआ नामकरण, जानें कैसे करें वहां की सैर

Exit mobile version