Site icon Bloggistan

Banana peel:केला ही नहीं उसका छिलका भी है बेहद फायदेमंद, जानें कैसे

Banana peel

Banana peel

Banana peel:केले (Banana) के छिलके को हम अक्सर खाकर फेंक देते हैं, लेकिन क्या आपको पता है केले के छिलके के कई फायदे हैं. तो आगे से इसके छिलके को फेंकिए नहीं बल्कि उसका इस्तेमाल कीजिए.

केले के छिलके के फायदें (Banana Peel)

केले के छिलके को चेहरे पर रगड़ने से मुहांसों से निजात मिलती है. इससे त्वचा को पोषण मिलता है और त्वचा की नमी भी बरकरार रहती है.

अगर आपके दांत अपनी चमक खो चुके हैं तो केले का छिलका आपकी मदद कर सकता है. केले के छिलकों को दांतों पर रगड़ें. दिन में 2 बार ऐसा करने से आपके दांत चमक जाएंगे.

जब भी आपको कोई कीड़ा काटे तो उस पर केले के छिलके को हल्के हाथों से मलें इससे दर्द से राहत मिलने के साथ ही धब्बा भी दूर हो जाएगा.

अगर आप अपने चेहरे या शरीर के किसी भी अंग पर मस्से से परेशान हैं, तो नियमित तौर पर उस पर केले का छिलका रगड़ें.ऐसा करने से मस्सा अपने आप हट जाएगा.

ये भी पढ़ें:Apple Peels: सेब का छिलका भी है गुणों की खान,करें ऐसे इस्तेमाल,पढ़ें

Exit mobile version