Site icon Bloggistan

Wrestlers Protest: दिल्ली में कुश्ती संघ की डर्टी पिक्चर,महिला पहलवानों ने अध्यक्ष बृजभूषण शरण पर लगाए यौन शोषण के आरोप

Vinesh phogat Wrestlers Protest(Image source-Google)

Vinesh phogat Wrestlers Protest(Image source-Google)

Wrestlers Protest: जो खिलाड़ी हमेशा विदेशी सरजमीं पर तिरंगे का मान बढ़ाते आए हैं.जिन्होंने हमेशा हर भारतवासी को अपने प्रदर्शन से गौरवान्वित किया है, वही खिलाड़ी आज अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन को मजबूर हैं.कुश्ती संघ में बुनियादी सुविधाओं की कमी, अनदेखी, भेदभाव जैसे कई मुद्दों को लेकर ये खिलाड़ी दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देने बैठे.यहां तक तो सब सामान्य लग रहा था, लेकिन जब खिलाड़ी मीडिया से मुखातिब होने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करने बैठे तो कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट रेसलर विनेश फोगाट(Vinesh phogat) ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगा दिए.इसके बाद लोग सोशल मीडिया पर इन खिलाड़ियों के समर्थन में उतर आए.

Vinesh phogat Wrestlers Protest(Image source-Twitter,Google)

विनेश फोगाट(Wrestlers Protest) के सनसनीखेज आरोप

ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती संघ के अधिकारियों और खासतौर पर अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाया.हालांकि उन्होंने साफ किया कि, उनका शोषण नहीं हुआ है, लेकिन कई महिला रेसलर के उत्पीड़न की वो खुद गवाह रहीं हैं.विनेश ने कहा कि, कुश्ती संघ चैंपियन होने के बावजूद उन्हें खोटा सिक्का और गद्दार कहता है.उन्होंने बताया कि, वो मानसिक रूप से इतनी परेशान हो गईं थीं कि, आत्महत्या करने के बारे में भी सोचने लगी थी.

विनेश फोगाट ने कहा कि, पीएम मोदी के पास हमारे लिए समय रहता है, लेकिन कुश्ती संघ के अध्यक्ष उनसे ज्यादा व्यस्त रहते हैं.महिला पहलवान का आरोप है कि, फेडरेशन खिलाड़ियों की सुविधाओं की जगह निजी जिंदगी में ज्यादा दखल देता है.

बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक भी धरने में शामिल

ओलंपिक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया ने कुश्ती संघ पर तानाशाही का आरोप लगाया.उन्होंने कहा कि, संघ उनकी और साथी पहलवानों की बात तक नहीं सुनता.अगर समय रहते फेडरेशन ने उनकी मांगें सुनी होती तो उन लोगों को धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर नहीं होना पड़ता.

बजरंग पूनिया ने एक वीडियो जारी कर खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों से पहलवानों के प्रदर्शन के समर्थन की अपील की थी.

ये भी पढ़ें :Wrestlers Protest:पहलवानों के ‘धोबी पछाड़’ दांव से बृजभूषण शरण सिंह चित,खेल मंत्रालय ने 72 घंटे में मांगा जवाब

Exit mobile version