Site icon Bloggistan

ट्रेन से बाइक, कार पार्सल करने में कितना आता है खर्च, देखें पूरी डिटेल

Transport Bike by Train

Transport Bike by Train

Transport Bike by Train: भारतीय रेलवे से हर रोज करीब करोड़ों लोग सफर करते हैं. ट्रेन (Train) आज के समय में सफर का एक आसान और सुविधाजनक संसाधन माना गया है. लेकिन इंडियन रेलवे की ट्रेनों से लोगों के अलावा लोगों के जरूरत के समान को भी पार्सल किया जाता है. कई बार लोगों को एक राज्य से दूसरे राज्य में बाइक को भेजना होता है. तो उन्हें कितना खर्च करना होता है. अगर आप भी अपनी बाइक को ट्रेन के जरिए पार्सल करवाना चाहते हैं तो आईए जानते हैं कितना पैसा खर्च करना होगा और क्या-क्या दस्तावेज लगेंगे?

इन दस्तावेज की होती है जरूरत

• आधार कार्ड

• पैन कार्ड

• ड्राइविंग लाइसेंस

• पहचान पत्र पासपोर्ट

• बाइक का पंजीकरण प्रमाण पत्र (RC)

• बाइक की बीमा पॉलिसी

ये भी पढ़े: अब घर से साथ लाना होगा खाना,Indian Railways ने वंदे भारत ट्रेनों के अंदर पैक्ड फूड किया बंद

कितना देना होता है चार्ज ?

सामान भेजने का किराया रेलवे वहान के दूरी और वजन के हिसाब से तय करता है. यानी आसान भाषा में समझे तो पार्सल का चार्ज लगेज के मुताबिक सस्ता होता है और यह उस वहान के वजन पर निर्भर करता है. उदाहरण के तौर पर समझे तो अगर आप 500 किलोमीटर दूर अपनी बाइक भेज रहे हैं तो उसके लिए लगभग ₹1200 भाड़ा देना होगा. वहीं इसके अलावा आपको बाइक पैकिंग चार्ज भी देना होगा. जिसके लिए करीब 300 से 500 रुपए खर्च आता है.

पार्सल के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

• बाइक को ट्रांसपोर्ट करते समय आपको अपनी बाइक का पेट्रोल टैंक खाली कर देना चाहिए.

• इसके अलावा आपको मिले कार्ड बोर्ड पर जिस स्टेशन पर आप अपनी बाइक उतारना चाहते हैं उसे स्टेशन का नाम साफ शब्दों में लिख दें.

• मोटरसाइकिल को पैक करने से पहले उसके ब्रेक, क्लच आदि को अच्छे तरीके से चेक कर ढीला छोड़ दें.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version