Site icon Bloggistan

कम दाम में सिंगापुर-मलेशिया की सैर करवाएगा IRCTC का ये स्पेशल टूर पैकेज,इस डेट से होगा शुरू 

IRCTC Singapore Malaysia Tour

IRCTC Singapore Malaysia Tour

IRCTC Singapore-Malaysia Tour: आईआरसीटीसी ऐसे पर्यटक जो कि विदेश घूमने के लिए आतुर रहते हैं उनके लिए उनके लिए एक से बढ़कर एक स्पेशल टूर प्लान करता रहता है. अगर आप विदेश घूमने के इच्छुक हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए सिंगापुर और मलेशिया का टूर पैकेज लेकर आया है. आइए डिटेल में इस टूर पैकेज के बारे में आपको बताते हैं.

https://x.com/IRCTCofficial/status/1708129212513529984?s=20

इस तारीख से होगा शुरू

आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज को Enchanting Singapore and Malaysia (ND021) के नाम से शुरू किया है. यह टूर 20 नवंबर और 4 दिसंबर यानी दो बार भारत से रवाना होगा.

ये भी पढे़ : UP के देवरिया में 6 लोगों की हत्या,मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल,ये था विवाद 

इतना दिन का होगा टूर

इस टूर पैकेज के अंतर्गत पर्यटक 7 दिन और 6 रात मलेशिया और सिंगापुर में बिता सकेंगे. दिल्ली से इस यात्रा की शुरुआत होगी और फ्लाइट द्वारा यात्रियों को सफर करवाया जाएगा. आईआरसीटीसी द्वारा टूर पैकेज के खर्चे के अंदर ही पर्यटकों को खाने और रहने की सारी सुविधा मिलेगी.

कितना आएगा खर्चा

इस टूर पैकेज के खर्चे की बात करें तो अगर एक व्यक्ति की बुकिंग होती है तो उसका खर्चा 167700 होगा वहीं अगर दो व्यक्ति एक साथ बुकिंग करते हैं तो एक व्यक्ति को 134950 देने होंगे और अगर 3 लोग एक साथ बुकिंग करके जाते हैं तो यह किराया और कम होकर 124950 हो जाएगा. अगर व्यक्ति दंपत्ति 5 साल से 11 साल के आयु वर्ग के बच्चों के साथ जाते हैं तो उनको प्रति व्यक्ति कराया 118950 देना होगा वहीं 2 साल से 11 साल के बच्चे का किराया 103100 होगा.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version