Site icon Bloggistan

Railway: ट्रेन में सोते समय अगर कोई करे आपको डिस्टर्ब, तो यहां करें तुरंत शिकायत, होगा एक्शन

Indian Railways

Railways News

Railway: भारतीय रेलवे (Indian Railways) के द्वारा प्रतिदिन लाखों यात्री सुरक्षित और किफायती सफर करते हैं. लेकिन कई बार तब यात्री मुसीबत में फंस जाते हैं जब उन्हें रेलवे के यात्रा संबंधी कुछ नियमों का पता नहीं होता है.इसलिए आज हम आपको एक ऐसे नियम के बारे में बताने वाले हैं जिसके बारे में आपका जानना बेहद जरूरी है तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

ये होती थी समस्या

भारतीय रेलवे को लगातार यह शिकायत मिलती है कि ट्रेन में सफर के दौरान दूसरे यात्रियों द्वारा उनके नींद में खलल डाला जाता है. यानी वह डिस्टर्ब होते हैं और उसकी वजह जो सामने आती है वह यह आती है कि आस पास वाला यात्री या तो तेज आवाज में गाने सुन रहा होता है या किसी से बात कर रहा होता है. इसलिए रेलवे ने डिस्टर्ब होने वाले यात्रियों के लिए एक नियम बनाया हुआ है.

ये भी पढ़ें: Business Idea: गांव हो या शहर हर जगह दौड़ेगा ये बिजनेस,लाखों में होगी कमाई, ऐसे करें शुरू

image sours – google

रेल में रात 10 बजे के बाद इन बातों का रखें ध्यान

जवाबदेही होगी तय

अगर किसी यात्री को परेशानी होती है और वोपी शिकायत करता है तो ट्रेन स्‍टॉफ को तुरंत उनके पास जाना होगा और समस्‍या का समाधान करना होगा. अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो ट्रेन स्‍टाफ की इसके प्रति जवाबदेह होगा.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version