Site icon Bloggistan

बेहद कम खर्चे में IRCTC शिरडी साईं के करवा रहा दर्शन,फ्लाइट से कवर होगा सफर,देखें डिटेल

IRCTC Shirdi Tour Package: अगर आप शिरडी वाले साईं बाबा के भक्त हैं और कम खर्चे में उनके दर्शन हवाई जहाज द्वारा करना चाहते हैं तो आज हम आपको IRCTC के टूर पैकेज के बारे में बताने वाले हैं.तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

इस दिन शुरु होगा टूर

इस टूर पैकेज की शुरुआत 2 दिसंबर 9 दिसंबर को होगी. दिल्ली से फ्लाइट द्वारा भक्तों को शिरडी ले जाया जाएगा. टूर पैकेज 2 दिन और एक रात तक चलेगा. टूर पैकेज के किराए में में ही आने, जाने रहने और खाने का खर्चा शामिल होगा.

ये भी पढ़ें:Indian Railways: अब इस रूट पर भी दौड़ेगी वंदे भारत,इस स्टेशन के यात्री भी कर सकेंगे सफर

इतना होगा खर्चा

इस टूर में होने वाले खर्च की बात करें तो अगर आप सिंगल यात्रा करते हैं तो आपको 19,800 रुपये देने होंगे.2 लोगो के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 17,300 रुपये का खर्चा आता है. अगर 3 लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको  प्रति व्यक्ति 17,100 रुपये देने होंगे. अधिक जानकारी और टिकट बुकिंग के लिए आप आईआरसीटीसी की ऑफिसियल
वेबसाइट पर जा सकते हैं.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version