Site icon Bloggistan

Indian Railways: अब इस रूट पर भी दौड़ेगी वंदे भारत,इस स्टेशन के यात्री भी कर सकेंगे सफर

Indian Railways: भारतीय रेलवे से यात्रा करने वालों के लिए खुशी की खबर है। भारत की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेनों में शुमार वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर बड़ी खबर है। अब केएसआर बेंगलुरु-बेलगावी वंदे भारत से बेलगावी तक का सफर कर सकते हैं। रेल मंत्रालय ने इस ट्रेन की सर्विस में इजाफा कर दिया है। यह देश की 21वीं सेमी हाईस्पीड ट्रेन है, जिसे पीएम मोदी ने 27 जून, 2023 को हरी झंडी दिखाकर शुरु किया था। एक खबर के अनुसार, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद यह राज्य की दूसरी नीली और सफेद रंग की ट्रेन है।

611KM की दूरी मात्र 8 घंटे में होगी पूरी

केएसआर बेंगलुरु-धारवाड़ वंदे भारत एक्सप्रेस रखरखाव और संचालन दक्षिण पश्चिम रेलवे जोन करता है। यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आठ घंटे से भी कम समय में 611 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह रानी चेन्नम्मा एक्सप्रेस और एसबीसी-बीजीएम एक्सप्रेस के बाद रूट पर सबसे तेज ट्रेन होगी। दोनों ट्रेनें क्रमशः 09:50 बजे और 10:35 बजे समान दूरी तय करती हैं।

ये भी पढ़ें:राजस्थान में चुनाव प्रचार थमा,199 सीटों पर 5 करोड़ से ज्यादा मतदाता 25 नवंबर को डालेंगे वोट

इस दिन नहीं चलेगी ट्रेन

केएसआर बेंगलुरु-बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में मंगलवार को छोड़कर बाकी सभी दिन चलेगी। ट्रेन में आठ कोच होंगे जिसमें एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार लगे हैं। ट्रेन की क्षमता 530 यात्रियों की होगी। इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का बेलगावी तक विस्तार इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी को व्यापक बढ़ावा देगा। यह रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा क्योंकि इससे यात्रा का समय एक घंटे से अधिक कम हो जाएगा।

इस ट्रेन ने उत्तरी और मध्य कर्नाटक के बीच कनेक्टिविटी बढ़ा दी है। इससे पहले, रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए, दो और सेमी-हाई स्पीड ट्रेनों के रूट- अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत एक्सप्रेस उधना तक और गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस प्रयागराज तक के लिए बढ़ाया है।

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version