Site icon Bloggistan

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दूसरी सूची की जारी,पांच निर्दलीय विधायकों को भी मिला टिकट

Congress releases second list for Rajasthan Assembly elections 2023

Ashok Gehlot-Sachin Pilot

Rajasthan Assembly Election 2023 Congress candidate list: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची को जारी कर दिया है कांग्रेस पार्टी ने सूची में 43 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. इस लिस्ट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  के समर्थकों और निर्दलीय विधायकों के नाम को शामिल किया गया है.

अशोक गहलोत के इन समर्थकों को मिला टिकट

पूर्ण नौकरशाह निरंजन आर्य को जहां सोजत से टिकट दिया गया है वहीं अशोक गहलोत के बेहद खास माने जाने वाले प्रमोद जैन भाया को अंता विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया गया है. गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, प्रसादी लाल मीणा, उदयलाल, विश्वेंद्र सिंह,रामलाल जाट और सुखराम वैष्णवी,शकुंतला रावत को भी टिकट दिया गया है.

ये भी पढ़ें :ED के छापे के बाद अशोक गहलोत ने भाजपा पर बोला हमला कहा -देश में फैलाया जा रहा है आतंक 

पांच निर्दलीयों को भी मिला है टिकट

इस लिस्ट में पांच निर्दलीय विधायकों को भी टिकट दिया गया है.लिस्ट में दूदू से बाबूलाल नागर,सिरोही से संयम लौड़ा, बस्सी  लक्ष्मण मीणा, मारवाड़ जंक्शन से खुशवीर जोजावर,महोबा से ओपी हुंडला, से टिकट दिया गया है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version