Site icon Bloggistan

Aadhaar-Voter ID Link: घर बैठे आधार को कैसे करें वोटर आईडी कार्ड से लिंक, जानें पूरी प्रक्रिया

Aadhaar-Voter ID

Aadhaar-Voter ID

Aadhaar-Voter ID Link: भारत में चुनाव के वक्त अमूमन ये देखा जाता है कि एक व्यक्ति 2 जगह वोट डाल देता है और ऐसा इसलिए होता है क्योंकी उसका नाम 2 जगह वोटर लिस्ट दर्ज होता है. जबकि अगर किसी के पास एक नाम से ही मल्टीपल वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Cards) हैं तो यह गैर-कानूनी है. देश में एक शख्स, एक वोट (One Person, One Vote) के आधार पर चुनाव में वोट डाला जाए. इसके लिए भारत सरकार ने इंडिविजुअल वोटर आईडी कार्ड (EPIC) को आधार कार्ड (Aadhaar Card) के साथ लिंक करने का कदम आगे बढ़ाया है.

Aadhaar-Voter ID

नियमानुसार कोई भी व्यक्ति सिर्फ एक आधार कार्ड ही रख सकता है. जब उसके आधार कार्ड से वोटर आईडी कार्ड से लिंक हो जाएगा तो कोई भी नागरिक नकली और मल्टीपल वोटर आईडी कार्ड बनवा नहीं पाएगा.

आप घर बैठे भी आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक कर सकते हैं. आइए इसकी प्रक्रिया
आपको बताते हैं.

ये भी पढ़ें : Lava Smartphone: मात्र 6999 रूपये की कीमत में लावा ने ये शानदार स्मार्टफोन किया लॉन्च,देखें धांसू फीचर्स

Exit mobile version