Site icon Bloggistan

Sarkari Naukri 2023 : इस राज्य में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास कर सकेंगे अप्लाई,जल्दी पढ़े डिटेल

Government Job

IBPS PO 2023

Sarkari Naukri 2023 : सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए सुनहरा मौका! छावनी परिषद कार्यालय ने दानापुर छावनी, पटना में सैनिटरी इंस्पेक्टर समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं. बता दे इस भर्ती का विज्ञापन रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है. प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार, दानापुर छावनी में सैनिटरी इंस्पेक्टर के अलावा लोअर डिवीजन असिस्टेंट (LDA), माली, चौकीदार और पंप खलासी के पदों पर भर्तियां होंगी.

Sarkari Naukri 2023 (File Photo)

ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी दानापुर छावनी के ऑफिशियल वेबसाइट danapur.cantt.govt.in पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि,BPSC 68th Pre Answer Key 2023 : जारी हुई BPSC 68वीं प्रिलिम्स की उत्तर पुस्तिका, ऐसे करें डाउनलोड यह आवेदन 18 फरवरी से शुरू हो चुकी है जो 24 फरवरी को समाप्त हो जायेगी.

पदों की संख्या

लोअर डिवीजन असिस्टेंस-3
सैनिटरी इंस्पेक्टर-2
माली-1
चौकीदार-1
पंप खलासी-1

याद करने योग्य तिथि

अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास बहुत ही कम समय बचा है. बता दे इन पदों के लिए आवेदन 18 फरवरी से ही शुरू हो चुका है जो चंद दिनों में ही समाप्त हो जाएंगे. ऐसे में आवेदनकर्ता को यह सलाह दी जाती है कि जल्द से जल्द अवदान कर लें.

सैलरी

सैनिटरी इंस्पेक्टर की सैलरी- लेवल 4 (25500-81100) रुपए
लोअर डिवीजन असिस्टेंस की सैलरी- लेवल 2 (19900-63200) रुपए
माली की सैलरी – लेवल 1 (18000-56900) रुपए
चौकीदार की सैलरी – लेवल 1 (18000-56900) रुपए
पंप खलासी की सैलरी – लेवल 1 (18000-56900) रुपए

Sarkari Naukri 2023:आयु सीमा

दानापुर छावनी में निकली भर्तियों के लिए निर्धारित आयु 21 से 30 वर्ष है.

Sarkari Naukri 2023: शैक्षिक योग्यता

सैनिटरी इंस्पेक्टर- आगर आप सैनिटरी इंस्पेक्टर के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश विषयों के साथ 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए.

लोअर डिवीजन असिस्टेंस- इन पदों के लिए आवेदन कर्ता के पास इंटरमीडिएट का सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार की कंप्यूटर पर इंग्लिश में 30 शब्द और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए.

माली- माली के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होनी चाहिए.
चौकीदार- चौकीदार के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए.
पंप खलासी- इसके लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होने के साथ इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए.

चयन प्रक्रिया

इस पदों पर भर्ती के लिए आपसे लिखित एग्जाम लिए जायेंगे, साथ ही स्किल टेस्ट के आदर पर आपका चयन किया जायेगा.

ये भी पढ़ें : BPSC 68th Pre Answer Key 2023 : जारी हुई BPSC 68वीं प्रिलिम्स की उत्तर पुस्तिका, ऐसे करें डाउनलोड

Exit mobile version