Site icon Bloggistan

Career Tips: जीवन में सफल होने के लिए जरूरी है ये डिजिटल स्किल, जानें कैसे करें डेवलप

Career Tips

Career Tips (Credit-Google)

Career Tips: आज के समय में किसी भी काम के लिए कंप्यूटर की जरूरत पड़ती है. ऐसे में अगर आपके पास डिजिटल लिटरेसी और कंप्यूटर का थोड़ा बहुत भी समझ नहीं है, तो आप इस दुनिया में अच्छी तरह नहीं जी सकते हैं. ऐसे में आपके पास बेसिक डिजिटल स्किल का होना बहुत जरूरी है.

Career Tips (Credit-Google)

जब आप अपने दोस्तों के बीच होते हैं और आपके पास थोड़ा बहुत भी डिजिटल नॉलेज नहीं होता है तो आप उस समय अनपढ़ नजर आते हैं. अगर हम रोजमर्रा की जिंदगी में नजर डालें तो चाहे अपने स्मार्टफोन पर क्लाउड सर्विस में फोटोज का बैकअप लेना हो या फिर कोई ब्लॉग लिखना हर जगह इस स्किल की जरूरत पड़ती है. इसलिए आप अपने कॉलेज टाइम में ही कुछ बेसिक डिजिटल स्किल्स जरुर सीख लें.

Career Tips: वीडियो एडिटिंग स्किल

आज के समय में हर इंसान के हाथ में फोन होता है. ऐसे में आप इसका उपयोग कर वीडियो एडिटिंग सिख सकते हैं. जरूरत पड़ने पर आप इसका इस्तेमाल बखूबी ढंग से कर पाएंगे.वीडियो एडिटिंग भी बेसिक डिजिटल स्किल में आता है.

Career Tips: माइक्रोसॉफ्ट और गूगल ड्राइव स्किल

आजकल माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस और गूगल ड्राइव का जमाना है. अगर आपके पास स्मार्ट फोन होगा तो आपके फोन में यह फीचर पहले से ही मौजूद होगा. यह करियर के लिए बहुत जरूरी है. आप इसके जरिए क्विक पीपीटी / पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन तैयार कर सकते हैं.

HTML में बेसिक कोडिंग स्किल

वेबसाइट्स पर जानकारी व सूचनाएं कोडिंग के जरिये डाली जाती हैं. कोडिंग की बेसिक जानकारी रखने से आपको बहुत फायदा हो सकता है. आप किसी स्टैंडर्ड कोडिंग लैंग्वेज जैसे HTML से शुरुआत कर सकते हैं, यह लैंग्वेज तकरीबन सभी जगह इस्तेमाल होती है. यह आपके बहुत काम आएगी

फोटोशॉप की बेसिक नॉलेज

जो लोग मीडिया, जर्नलिज्म, आर्ट के क्षेत्र में अपनी कैरियर की शुरुआत करना चाहते हैं, उनके लिए यह स्किल बहुत जरूरी है. इसलिये, बिना देर किए आप यह स्किल जरुर सीख लें.

ये भी पढ़ें: Bank Vacancy: बैंक में निकली स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन

Exit mobile version