Site icon Bloggistan

Up Budget 2023: योगी सरकार के इस बार के बजट में जनता के लिए क्या है खास,जानें बड़ी बातें

Up Budget 2023: उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान आज बुधवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने बजट पेश किया. इस बार का बजट 690242 करोड़ 43 लाख रुपए का पेश किया गया है. योगी सरकार ने इस बार बजट की थीम को “स्वाबलंबन से सशक्तिकरण” रखा है. योगी सरकार की तरफ से बजट में जनता के लिए क्या- बड़े ऐलान किए गए हैं आइए आपको बताते हैं.

Up Budget 2023

– योगी सरकार ने प्रदेश में सड़क और सेतु निर्माण के लिए 21,159 करोड़ 62 लाख रुपये और सड़क और सेतु रखरखाव के लिए 6,209 करोड़ 50 लाख रुपये का प्रावधान किया है. डिफेंस गलियारे के लिए भी 550 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे.

– यूपी सरकार वर्ष 2023 – 24 के लिए स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के पात्र छात्र-छात्राओं को 36 सौ करोड़ रूपये के टेबलेट और स्मार्टफोन देगी.

– उत्तर प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी और स्टार्टअप्स के लिए 60 करोड़ की व्यवस्था भी बजट में की गई है.

– किसानों के लिए किसान समृद्धि योजना के तहत 102.80 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गई है.

– दुग्ध उत्पादन प्रोत्साहन नीति के लिए 25 करोड़ रूपए की व्यवस्था की है.

– यूपी में एयरपोर्ट की संख्या बढ़ाने के लिए 16 घरेलू एयरपोर्ट बनाए जाएंगे

– बजट में सरकार ने फूड प्रोसेसिंग के लिए 100 करोड रुपए की व्यवस्था की है.

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए महिलाओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए 3 महिला पीएसी बटालियन का गठन भी किया जाएगा.

– वृद्धावस्था और किसान पेंशन के लिए वर्ष 2820 के बजट में 7,248 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

असंगठित क्षेत्र के कर्म कारों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 100 करोड रुपए की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें: Business Idea: गांव हो या शहर हर जगह दौड़ेगा ये बिजनेस,लाखों में होगी कमाई, ऐसे करें शुरू

Exit mobile version