Site icon Bloggistan

Social Media Guidelines: सावधान ! पैसा लेकर करते हैं प्रमोशन तो होशियार, 50 लाख का देना पड़ सकता है जुर्माना,जानें कैसे

Social Media

image credit(Google)

Social Media Guidelines:आजकल सोशल मीडिया भला कौन नहीं इस्तेमाल करता.कई बार हम सोशल मीडिया पर ऐड या किसी प्रोडक्ट्स का प्रमोशन देखकर प्रोडक्ट्स खरीद लेते हैं. लेकिन जब उस सामान का प्रयोग करते हैं, तो वो वैसा नहीं होता, जैसा कि आपको विज्ञापन में बताया गया था. ऐसी घटनाओं को लेकर अब भारत सरकार सख्त हो गई है.भारत सरकार के उपभोक्ता मंत्रालय ने सोशल मीडिया(Social Media) पर किसी भी प्रोडक्ट के विज्ञापन को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी है.सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स (Social Media influencers) के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं, जिसका सभी Social media Influencers को पालन करना ज़रूरी होगा.नहीं तो सरकार 50 लाख तक का जुर्माना लगा सकती है.

Social Media Guidelines for Influencers (Symbolic)

Social Media Guidelines: 50 लाख तक का लग सकता है जुर्माना

इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि अब कोई भी Influencer या Celebrity सिर्फ उन्हीं Products का विज्ञापन करेंगे, जिसका वो खुद इस्तेमाल करते हों. बड़ी बात ये है कि जो लोग अब सरकार की इस गाइडलाइन का उल्लंघन करेंगे उन पर 10 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. और अगर कोई भी Influencer बार-बार इन नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उस पर ये जुर्माना बढ़ाकर 50 लाख तक किया जा सकता है. इतना ही नहीं सरकार ऐसे लोगों को बैन भी कर सकती है.

ये भी पढ़ें : Indians On Smartphone: आप भी सोशल मीडिया पर बर्बाद कर रहे बेशकीमती समय? स्मार्टफोन तबाह कर रहा जिंदगी, पढ़ें

Exit mobile version