Site icon Bloggistan

Indians On Smartphone: आप भी सोशल मीडिया पर बर्बाद कर रहे बेशकीमती समय? स्मार्टफोन तबाह कर रहा जिंदगी, पढ़ें

Alert feature

image credit(Google)

Indians On Smartphone: स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का वो हिस्सा बन चुका है, जिसके बिना जीना शायद ही आज की डेट में कोई सोच सकता है.आप में से कई लोग ऐसे होंगे जो सुबह की बेड टी बाद में लेते होंगे लेकिन सबसे पहले फोन चेक करते होंगे.यहां तक बच्चों ने भी स्मार्टफोन(Smartphone addiction) को अपना दोस्त बना लिया है.स्मार्टफोन वो बीमारी बन चुका है जो एक बार लग गई तो उससे छुटकारा पाना आसान नहीं है.

स्मार्टफोन आज सेल-परचेज, ऑनलाइन शॉपिंग, वर्चुअल मीटिंग्स, बिल पेमेंट्स, ईमेल जैसे रोजमर्रा के जरूरी काम निपटाने का कारगर हथियार बन चुका है.लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन जरूरी कामों के लिए स्मार्टफोन की जरूरत बहुत कम वक्त के लिए पड़ती है.स्मार्टफोन पर भारतीय ज्यादातर स्क्रीनटाइम सोशल मीडिया(Indians spend hours on phone) के चक्कर में जाया होता है. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि, सोशल मीडिया(Indians on Social media) पर टाइम बिताने के मामले में हम भारतीय यूजर्स सबसे आगे हैं. हमने चीन और अमेरिका को भी काफी पीछे छोड़ दिया है.

Indians spend hours on Smartphone

भारतीय स्मार्टफोन(Indians On Smartphone)पर घंटों बिता रहे

आपको जानकर हैरानी होगी कि, भारतीय यूजर्स रोजाना औसतन 7.3 घंटे अपने स्मार्टफोन(Indians spend 7.3 hours on phone) पर नजरें जमाए रहते हैं.इसमें से ज्यादातर वक्त वो सोशल मीडिया पर उलझे रहते हैं.स्क्रीनटाइम के मामले में भारतीयों के बाद अमेरिकी दूसरे नंबर पर हैं.अमेरिका के लोग रोजाना औसतन 7.1 घंटे स्मार्टफोन पर बिताते हैं, जबकि चीन के यूजर्स 5.3 घंटे ही अपने स्मार्टफोन पर रहते हैं.अगर सोशल मीडिया की बात करें तो भारतीयों के आगे सोशल मीडिया पर कोई नहीं टिक सकता है.

आपके होश उड़ाने के लिए ये काफी है कि एक भारतीय 11 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद है.जबकि अमेरिकन केवल 7 प्लेटफॉर्म पर मौजूद है.लेकिन ये भारत के लिए बिल्कुल अच्छे संकेत नहीं हैं.क्योंकि ये लोगों के मेंटल हेल्थ के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है. इससे आप एंग्जाइटी, डिप्रेशन और कई तरह के मेंटल डिसऑर्डर की चपेट में आ जाते हैं.

चीन ने डाउनलोड किए सबसे ज्यादा ऐप

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल चीन में सबसे ज्यादा 111 अरब ऐप डाउनलोड किए गए. इसके बाद भारत में सालाना ऐप डाउनलोड की कुल संख्या 29 अरब की रिकॉर्ड संख्या पर पहुंच गई. दुनिया में इस समय कुल 4.9 अरब सोशल मीडिया यूजर्स हैं.इस रेस में चीन अव्वल है.चीन में 102 करोड़ से ज्यादा सोशल मीडिया यूजर्स हैं.75 करोड़ 50 लाख यूजर्स के साथ भारत दूसरे नंबर पर और 30 करोड़ 20 लाख यूजर्स के साथ अमेरिका तीसरे नंबर पर है.

ये भी पढ़ें : Smartphone addiction: बच्चे के मोबाइल एडिक्शन से हैं परेशान,तो ऐसे छूटेगी लत,जानें

Exit mobile version