Site icon Bloggistan

Check Cibil Score: लेना चाहते हैं लोन तो बिल्कुल फ्री में चुटकियों में ऐसे चेक करें सिविल स्कोर,जानें प्रोसेस

Check Cibil Score

CIBIL

Check Cibil Score: प्राइवेट हो या सरकारी बैंक या फिर कोई फाइनेंस कंपनी.जब वह किसी व्यक्ति को लोन देती है तो या तो उसकी संपत्ति के आधार पर लोन देती है या फिर उसके सिविल स्कोर (Cibil Score) के आधार पर. अगर किसी का सिविल इसको खराब है तो बैंक उसको को लोन नहीं देती है.अगर आप भी लोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप कैसे फ्री में अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं उसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं.

CIBIL के पास रहता है सिविल का डाटा

बता दें क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड,(CIBIL) एक क्रेडिट ब्यूरो है जो लोगों के क्रेडिट स्कोर (credit score) का रखरखाव और गणना करता है. किसी भी व्यक्ति ने होम लोन,पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड को कितनी अच्छी तरह मैनेज किया है, उसे ये दिखाता है.

ये भी पढ़ें: PF Rules: किन कामों के लिए पीएफ से 1 से ज्यादा बार निकाल सकते हैं पैसा,पढ़ें पूरी जानकारी

CIBIL

क्या होता है सिबिल स्कोर

आपको बता दें कि CIBIL को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा का एक क्रेडिट एजेंसी के रूप में अधिकृत किया है. CIBIL भारत के प्रमुख बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों से व्यक्तियों के वित्तीय डेटा जैसे लोन और क्रेडिट कार्ड की जानकारी प्राप्त करता है.

6 महीने के वित्तीय डेटा का रखा जाता है ध्यान

CIBIL किसी व्यक्ति को स्कोर करने से पहले उसके 6 महीने के वित्तीय डेटा को ध्यान में रखता हैं. स्कोर तीन अंकों में होता है और आमतौर पर 300-900 के बीच होता है. आपका CIBIL स्कोर जितना अधिक होता है, लोन की राशि उतनी ही ज्यादा आपको मिलने की संभावना अधिक होगी.

फ्री में ऐसे ऑनलाइन चेक करें CIBIL स्कोर

CIBIL स्कोर चेक करने के लिए सबसे पहले वेब ब्राउजर में एक नया टैब खोलें और https://www.cibil.com/freecibilscore पर जाएं.

– फिर “Get Your Free CIBIL Score” बटन क्लिक करें.

– अपना मुफ्त वार्षिक सिबिल स्कोर प्राप्त करने के लिए Click here पर क्लिक करें.
– अब अपना नाम, ईमेल आईडी और पासवर्ड टाइप करें. एक आईडी प्रूफ (पासपोर्ट नंबर, पैन कार्ड, आधार या वोटर आईडी) अटैच करें. फिर अपना पिन कोड, जन्म तिथि और अपना फोन नंबर भी दर्ज करें.
-‘Accept and continue’ पर क्लिक करें.
– अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को एंटर करें और ‘Continue’ पर क्लिक करें.
– उसके बाद ‘Go to dashboard’ चुनें और अपना क्रेडिट स्कोर चेक करें.
इसके बाद आपको वेबसाइट myscore.cibil.com पर फिर से निर्देशित किया जाएगा.
‘Member Login’ पर क्लिक करके लॉगइन करने के बाद आप अपना सिबिल स्कोर देख सकते हैं.
– कोई भी PayTM, CRED, Credit Karma आदि के द्वारा भी अपना सिविल स्कोर जांच सकता है. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version