Site icon Bloggistan

WhatsApp पर अब ऐसे लें LIC सेवाओं की जानकारी, ऑफिस जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, जानें

LIC Jivan Kiran policy

WhatsApp पर LIC की सुविधा

LIC हमेशा से अपने निवेशकों के लिए सरल और सही उपाय लाती रही है.इनवेस्ट और सिक्योरिटी के लिए देश के करोड़ों लोगों की पसंद  आज भी LIC है.LIC कई तरह की शानदार स्कीम लाकर निवेशकों के भविष्य को सुरक्षित करती है.लेकिन इस बार LIC ने अपने निवेशकों के लिए कुछ ऐसा शुरू किया है, जिसका फायदा वो घर बैठे उठा सकते हैं.भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने व्हाट्सऐप पर अपने निवेशकों के लिए चुनिंदा इंटरेक्टिव सर्विसेज को लॉन्च किया है. इसे आप भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.

WhatsApp पर LIC की सुविधा

WhatsApp पर मिलेंगी सेवाएं

व्हाट्सऐप पर सेवाओं का फायदा लेने के लिए, निवेशकों को अपनी पॉलिसी को LIC के ऑनलाइन पोर्टल www.licindia.in पर जाकर रजिस्टर करना होगा.कितना प्रीमियम बकाया है, उसकी जानकारी, बोनस की जानकारी, पॉलिसी का स्टेटस, लोन की योग्यता की कोटेशन, लोन की रिपेमेंट की कोटेशन, लोन का बकाया ब्याज, प्रीमियम पेड सर्टिफिकेट, ULIP- यूनिट्स का स्टेटमेंट, LIC सर्विसेज के लिंक्स और ऑप्ट इन या ऑप्ट आउट सर्विसेज, एंड कनवर्सेशन जानने की सुविधा भी मिल सकेगी.LIC ने ट्विटर (Twitter) पर व्हाट्सऐप सेवा के शुरू होने की जानकारी दी है. एलआईसी के नए सुविधा की बदौलत व्हाट्सऐप के जरिए पॉलिसीधारकों की बीमा से जुड़ी तमाम जानकारी मिल सकेगी.

कैसे उठाएं सेवा का लाभ ?

ये भी पढ़ें: फिक्स डिपॉजिट से कैसे मिलता है मोटा मुनाफा, जानें

Exit mobile version