Site icon Bloggistan

PPF और GPF पर अब कितना मिलेगा ब्याज,जानें वित्त मंत्रालय निर्णय 

UP Government Scheme

UP Government Scheme

PPF – GPF: वित्त मंत्रालय ने जनरल प्रोविडेंट फंड यानी GPF और पीपीएफ की ब्याज दरों पर अपने निर्णय का ऐलान कर दिया है. वित्त मंत्रालय के मुताबिक अक्टूबर दिसंबर 2024 की तिमाही के लिए जनरल प्रोविडेंट फंड और पीपीएफ की जो दर पहले थी उसी को जारी रखना का फैसला किया है.आइए वित्त मंत्रालय सरकार के फैसले के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

ब्याज दर में नहीं हुआ बदलाव 

GPF की पुरानी ब्याज दर जो कि 7.01% थी उसी को अब 31 दिसंबर 2023 तक जारी रखा जाएगा. यानी की कोई भी परिवर्तन जनरल प्रोविडेंट फंड की ब्याज दरों में नहीं किया गया है. बता दें जीएफ में केंद्रीय कर्मचारी की अपना पैसा जमा कर सकते हैं उसे पैसे पर सरकार की तरफ से ब्याज दिया जाता है फंड में केंद्रीय कर्मचारी अपने वेतन का 6% तक हिस्सा जमा कर सकते हैं सरकार की तरफ से ब्याज के अलावा इसमें कोई पैसा जमा नहीं किया जाता.

ये भी पढ़ें:ऑनलाइन गेमिंग से कमाई करने वालों को 28% देना होगा GST,गेमिंग फेडरेशन ने की ये मांग  

PPF की ब्याज दरों में नहीं हुआ बदलाव 

खास बात ये है कि कर्मचारी जीएफ पर जब चाहें अपनी जरूरत के मुताबिक लोन भी ले सकते हैं और 80c के तहत इस फंड में छूट भी मिलती है. सरकार ने ब्याज ऑन सरकार ने पीएफ स्कीम की ब्याज में किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं किया है यानी पीएफ पर भी 7.5% की पुरानी ब्याज चलती रहेगी.

आपकेलिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version