Site icon Bloggistan

Fake petrol: मिलावटी पेट्रोल-डीजल से लग्जरी कार बन जाएगी कबाड़, ऐसे करें रियलिटी चेक

Fake petrol Symbolic(Image source-Google)

Fake petrol Symbolic(Image source-Google)

Fake petrol: अगर आपके पास कार या टू व्हीलर है तो आप नजदीकी पेट्रोल पंप पर भरोसा करके वहां जाते होंगे.लेकिन कई जगह पेट्रोल या डीजल में मिलावट की खबरें आती हैं.लेकिन आम लोगों के लिए ये पता लगाना काफी मुश्किल होता है कि, उनकी कार में पड़ने वाला पेट्रोल असली है या मिलावटी.लेकिन अगर आप भी ये जानना चाहते हैं कि, आपकी कार में जो पेट्रोल पड़ा है, उसमें कोई गड़बड़झाला तो नहीं है.चलिए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे तरीके जिनसे आप आसानी से पता लगा सकेंगे कि, आपकी बाइक या कार में पड़ने वाला पेट्रोल या डीजल किस हद तक प्योर है.  

Fake petrol(Image source-Google)

ऐसे करिए रियलिटी चेक

पेट्रोल में मिलावट चेक करना बहुत आसान है.इसके लिए आपको एक फिल्टर पेपर की जरूरत होगी. आपको रियलिटी चेक करने के लिए फिल्टर पेपर पर नोजल से पेट्रोल की एक दो बूंद डालनी होगी.फिर आपको इसके सूखने का इंतजार करना होगा. जब पेट्रोल पूरी तरह से इवेपोरेट हो जाए तो फिल्टर पेपर पर कोई दाग दिखाई दे तो समझ लें कि उस पेट्रोल में मिलावट है.अगर मिलावट नहीं है तो फिल्टर पेपर का रंग एक जैसा रहता है.

साफ नोजल से करें चेक

अगर आप पेट्रोल में मिलावट चेक करना चाहते हैं तो पेट्रोल भरने वाले नोजल को साफ करना होगा. नोजल में गंदगी भरने पर मिलावट की जांच सही से नहीं हो पाती.

मिलावट चेक करना आपका अधिकार

सरकार ने आपको पेट्रोल में मिलावट जांचने का पूरा अधिकार दिया है.हमारे और आपके जैसे कस्टमर किसी भी पेट्रोल पंप पर रियलिटी चेक कर सकते हैं. सबसे बड़ी बात है कि, इसके लिए आपको अलग से कोई पेमेंट नहीं करना होगा. लेकिन अगर आप मिलावट पाते हैं तो पेट्रोल पंप पर ताला तक पड़ सकता है.

माइलेज पर पड़ता है फर्क

कई बार आपको लगता है कि, आपका पेट्रोल सही नहीं है.कई बार आपकी गाड़ी कम एवरेज देती है.जिसके बाद आपको डाउट होता है कि, आप जिस पेट्रोल पंप से अपनी गाड़ी में फ्यूल ले रहे हैं वो मिलावटी है.अगर आपको भी माइलेज कम लगता है, तो पेट्रोल का रियलिटी चेक जरूर करें.

ये भी पढ़ेंBasmati Rice : अब थाली में महकेगा असली बासमती चावल, दुकानदार नहीं कर पाएंगे घालमेल,जानें क्यों?

Exit mobile version