Site icon Bloggistan

Basmati Rice : अब थाली में महकेगा असली बासमती चावल, दुकानदार नहीं कर पाएंगे घालमेल,जानें क्यों?

Basmati rice(Image source-Google)

Basmati rice(Image source-Google)

Basmati Rice : बासमती चावल का भारत में नहीं बल्कि दुनिया में बहुत ज्यादा क्रेज है.हालांकि कई बार जब हम बाजार से बासमती चावल कहकर लाते हैं, लेकिन उसमें वो बात नहीं होती.लेकिन अब बासमती के नाम पर धोखा खाने वाले लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. अब उन्हें धोखे की जगह खालिस बासमती चावल खाने को मिलेगा. क्योंकि अब दुकानदार किसी भी चावल को बासमती के नाम पर नहीं बेच पाएंगे.ना ही असली बासमती चावल में मिलावट कर पाएंगे.ऐसा क्यों हुआ है चलिए जानते हैं.

Basmati rice(Image source-Google)

FSSAI ने तय किए मानक

Basmati rice(Image source-Google)

FSSAI ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ये मानक ब्राउन बासमती, मिल्ड बासमती और लाइट ब्वॉयल्ड बासमती समेत हर तरह की किस्मों के लिए तय किए गए हैं. बेहतरीन लुक, लजीज स्वाद और मनमोहक फ्रैगरेंस की वजह से बासमती चावल की डिमांड भारत के अलावा विदेशों में भी बहुत ज्यादा है. डिमांड ज्यादा होने की वजह से ही बासमती में मिलावट और फर्जीवाड़े का चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है.

मिल में पॉलिशिंग के जरिए शेप देकर और फिर उसमें नकली गंध मिलाकर सामान्य चावलों को भी बासमती के नाम पर बेचने का काम धड़ल्ले से चल रहा है. मुनाफाखोर जमकर घालमेल करते हैं.लेकिन मानक तय होने के बाद जब आप बासमती घर ले आएंगे तो कीमत बेशक थोड़ी ज्यादा चुकानी पड़े, लेकिन जायका असली बासमती का ही मिलेगा.

ये भी पढ़ेंखुशखबरी: बिना पैसा लगाए पाएं 2 लाख रुपए, जानें कैसे बन सकते हैं इस धांसू स्कीम का हिस्सा

Exit mobile version