Site icon Bloggistan

Business Idea: आज ही बिल्कुल जीरो से स्टार्ट करें ये शानदार बिजनेस, कुछ ही महीने में बन जायेंगे हीरो, जानें कैसे?

Money

Money (Credit-Google)

Business Idea: आज के समय में कम नौकरी होने के कारण लोग बेरोजगार बैठे हुए हैं, खास कर बात करें, युवाओं की तो उनके लायक नौकरी नहीं मिलने के कारण वे बेरोजगार बैठे हुए हैं. ऐसे में उन्हें जरूरी है न्यू स्टार्टअप (Startup) की. आज हर कोई नया स्टार्टअप के पीछे लगा है.

Money(File Photo)

अब सरकार भी नई पीढ़ी के युवाओं को स्टार्टअप करने के लिए Startup India के जरिए लोन, कई सारी सुविधाएं दे रही हैं. ऐसे में युवा वर्ग और प्रेरित हो रहा है. लेकिन सवाल यह है कि, आपने स्टार्टअप तो कर लिया लेकिन क्या उससे आपको फायदा मिल रहा है? क्या आप भी पुराने बिजनेस के पीछे ही भाग रहे हैं? या कुछ नया करने का सोच रहे हैं.

जैसा कि, आप सभी इस चीज को जानते होंगे कि बिजनेस शुरू करने के लिए काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं जिसके बाद बिजनेस खड़ा हो पता है.ऐसे में आज हम आपको बताए ही की कैसे low investment में high profit कमा सकते हैं.

कम इन्वेस्टमेंट में कैसे कमाएं ज्यादा पैसे

आज हर किसी के हाथ में फोन रहता है. बस आप कुछ पैसे खर्च कर आप कुछ ही महीने में जोरदार पैसे कमा सकते हैं. हम सभी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स जैसे फ्लिप्कार्ट, अमेजन, से सॉपिंग करते हैं क्योंकि हमें वहां पे वेरियस कलेक्शन मिलते हैं, और दुकान जाने का झंझट खत्म हो जाता है. है ना सही बात? जरा सोचिए आप अपने फोन से घर बैठे कमाल दिखा सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे हो सकता है? हम बताते हैं, अगर आप किसी बिजनेस को स्टार्ट करना चाहते हैं तो कम इन्वेस्टमेंट में हाई इनकम का गोल सेट करें.

ऐसे करें प्लान

सबसे पहले आप कुछ पैसे खर्च कर एक प्लांट वेबसाइट बनवाएं, उसके बाद आप किसी नर्सरी वाले से बेस्ट पौधों का सलेक्शन करें, ध्यान दें,केवल उन्हीं पौधों का सलेक्शन करें, जिसका मार्केट में क्रेज हो. इसके बाद आप नर्सरी वालो से कॉन्टैक्ट कर काम दामों में पौधों को खरीदे और उसे अपने वेबसाइट पर अपलोड करें, आप इसे फ्लिप्कार्ट, अमेजन के वेबसाइट्स पर भी अपलोड करें. इसके बाद आपके पौधों को ग्राहक पसंद करेगा और आपके प्रोडक्ट को ऑर्डर करेगा.

ऐसे ही धीरे धीरे आपका बिजनेस आगे बढ़ते जायेगा और आपको प्रॉफिट होने लगेगा. इसके बाद आप अपना बिजनेस ऐसे ही विस्तार करते जायेंगे. और आप कुछ ही महीनों में इस फील्ड में बादशाह बन जायेंगे.

ये भी पढ़ें : Social Media Guidelines: सावधान ! पैसा लेकर करते हैं प्रमोशन तो होशियार, 50 लाख का देना पड़ सकता है जुर्माना,जानें कैसे

Exit mobile version