Site icon Bloggistan

Wrong Fuel: आपकी भी गाड़ी में गलती से भर जाए पेट्रोल की जगह डीजल तो, ना हो परेशान, तुरंत करें ये काम

Wrong fuel

Wrong fuel

Wrong Fuel: आज के समय में जिनके पास भी गाड़ी हैं वो अपनी गाड़ी में फ्यूल पेट्रोल पंप पर डलवाते हैं. पेट्रोल पंप पर आप देखते होंगे कि वर्कर्स बहुत ही सावधानी पूर्वक सही से फ्यूल देते हैं. लेकिन क्या होगा अगर कभी गलती हो जाए और पेट्रोल की जगह डीजल भर दिया जाए? कई बार जल्दीबाजी में ऐसे गलतियां हो जाती है. ऐसे में कई तरह की परेशानियों के साथ ही उन्हें ठीक करवाना जेब पर भारी भी पड़ जाता है. लेकिन अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो ऐसी स्थिति को भी आसानी से ठीक किया जा सकता है.


इन कामों को सबसे पहले करे

1.अगर बाइक या कार में पेट्रोल की जगह डीजल भर दिया जाए तो सबसे पहले फ्यूल टैंक को खाली करना चाहिए.


2. हालांकि कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर टैंक की कुल क्षमता का पांच प्रतिशत या उससे कम डीजल भर जाए तो बाकी टैंक को पेट्रोल से भरकर बिना परेशानी के वाहन को चलाया जा सकता है.


3. लेकिन मेरे हिसाब से गलत फ्यूल भर जाने से फ्यूल टैंक को खाली करना बेहतर विकल्प है.


4.ऐसा होने पर कभी-भी बाइक या कार को स्टार्ट नहीं करना चाहिए साथ ही उसे बिना स्टार्ट के ले जाना चाहिए. इंजन स्टार्ट करने पर परेशानियां और भी बढ़ सकती हैं.


5. उसके बाद इसे सर्विस सेंटर ले जाए. एक बार सर्विस सेंटर पहुंचने के बाद टैंक से पेट्रोल या डीजल निकलवाने के बाद भी कुछ मात्रा में ईंधन टैंक में रह जाता है. ऐसे में टैंक को फ्लश करवाना बेहतर होता है.

6. इससे आपकी गाड़ी सुरक्षित हो जाती है.

यह भी पढ़ें: Car Care Tips: कार में फ्यूल खत्म होने के बाद भी पेट्रोल डीजल टैंक कितना होना है जरूरी, जानें

Exit mobile version