Site icon Bloggistan

Car Care Tips: कार में फ्यूल खत्म होने के बाद भी पेट्रोल डीजल टैंक कितना होना है जरूरी, जानें

Car Care Tips

Car Care Tips

Car Care Tips: अभी के समय में ज्यादातर लोगों के पास कार होता है. ऐसे में उन्हें यह पता नहीं होता हैं कि गाड़ी में कितना फ्यूल रहने से पहले टैंक फुल करवा लें. ज्यादातर यह देखा जाता है कि, जब उनकी गाड़ी का पेट्रोल बिल्कुल खत्म हो जाता है, उसके बाद वह गाड़ी में फ्यूल डलवाते हैं. जिससे गाड़ी के माइलेज और इंजन पर भी असर पड़ता है. ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि, आपकी गाड़ी में फ्यूल डलवाने से पहले कितना पेट्रोल या डीजल होना चाहिए.

गाड़ी में इतना फ्यूल होना है जरूरी

  1. अगर आप कार चलाते समय एयर लॉक की समस्या से बचना चाहते हैं, तो हमेशा अपने फ्यूल टैंक की क्षमता को 30% से ज्यादा ही रखें. यानी कि जब आपकी गाड़ी रिजर्व में आए तो आपको तुरंत इसमें पेट्रोल फिल करवा लेना चाहिए. इससे गाड़ी के फ्यूल पाइप में एयर नहीं जाती है.
  2. फ्यूल होने के बाद भी अगर आपकी गाड़ी का इंजन बार-बार बंद हो जाता है, तो आपको एक बार फ्यूल फिल्टर या वॉटर सेपरेटर को चेक करना चाहिए.
  3. समय-समय पर फ्यूल फिल्टर की सफाई करवाते रहना चाहिए. इससे इंजन फेल होने की संभावना कम हो सकती है और माइलेज भी अच्छा रहता है.

इन चीजों का रखें ख्याल

1.आप अपनी कार में बहुत पुराना इंधन नहीं रखें, क्योंकि इंधन पुराना हो जाने से इंजन ठीक तरीके से काम नहीं करता है और इंजन में जंग लगने का चांस अधिक होता हैं.

2.आपको कार में 6 से 12 महीने तक फ्यूल टैंक में पड़ा हुआ फ्यूल खराब नहीं होता है, लेकिन अगर इससे ज्यादा समय से गाड़ी में फ्यूल पड़ हुआ है, तो उसे न्यू डलवाए.

यह भी पढ़ें: Electric Bullet: मार्केट में love plus bullet bike मचा रही है धमाल, एक चार्ज में दौड़ती है 150KM,जानें डिटेल

Exit mobile version